बैठक: विवाद से विश्वास II योजना का एक अभियान के रूप में होगा कार्यान्वयन
डिजिटल डेस्क,, नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मुद्दों को हल करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बिल्डर्स फेडरेशन (एनएचबीएफ) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि सभी पात्र दावों को निपटाने के लक्ष्य के साथ विवाद से विश्वास II योजना का एक अभियान के रूप में कार्यान्वयन किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने एनएचबीएफ से कहा कि सभी ठेकेदार 25 अक्टूबर तक अपने दावे दायर करें।
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की विवाद से विश्वास 2 योजना में ठेकेदारों को दी जाने वाली निपटान राशि की पूर्तता करने के लिए विस्तृत प्रक्रिया बताई गई है और जहां दावा राशि 500 करोड़ या उससे कम है, ऐसे प्रकरणों में दावा दिशानिर्देशों के अनुरूप किया हो तो खरीद करने वाली संस्थाओं को उस दावे को स्वीकार करना होगा। यदि दावा 500 करोड़ रूपये से अधिक का है तो सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से कारण दर्ज करने के बाद ठेकेदार से निपटान के अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा। दावे 31 अक्टूबर 2023तक GeM पोर्टल पर प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि पुराने मुकदमेबाजी के मामलों के बैकलॉग को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास 2 योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना बंद पड़ी कार्यशील पूंजी को मुक्त करने और नए निवेश को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।
Created On :   14 Oct 2023 8:16 PM IST