भीषण हादसा: हिंगोली-वाशिम नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने भक्तों को रौंदा, चार लोगों की हुई मौत

हिंगोली-वाशिम नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने भक्तों को रौंदा, चार लोगों की हुई मौत
  • हिंगोली-वाशिम नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा
  • तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने भक्तों को रौंदा
  • चार लोगों की हुई मौत और चार लोग घायल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंगोली से वाशिम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं भक्तों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिसमें किशन दुर्घटना में चार भक्तों की जगह पर मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों पर हिंगोली जिला सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हिंगोली तहसील के सिरसम के हनुमान भक्त हर शनिवार को माल हिवरा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। इसी कड़ी में 24 फरवरी की सुबह 6:00 बजे सिरसम निवासी मनोज गोपाल राव इंगले, बालाजी बाबूराव इंगले, सतीश शंकर राव थोरात, वैभव नंदू कामखेड़े, जगन प्रहलाद अड़कीने, उत्तम संतोष गिरी संतोष सीताराम वासु, राजकुमार भीकाजी घाटोलकर सभी सिरसम निवासी सुबह 6:00 बजे पैदल सिरसम से मालहिवरा की और जा रहे थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 161 पर मालहिवरा मार्ग पर अमरावती की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप (एमएच 27 बीएक्स 7065) ने सामने पैदल जा रहे सभी भक्तों को बुरी तरह रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में मनोज इंगले, बालाजी इंगले, सतीश थोरात और वैभव कामखेड़े की जगह पर ही मृत्यु हो गई तथा जगन अड़कीने, उत्तम गिरी, संतोष बसु, राजकुमार घाटोलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सभी घायलों को हिंगोली जिला अस्पताल लाया गया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। जानकारी मिलने ही हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय रामोड, हवलदार अनिल डुकरे आकाश पंडीतकर, किशोर पवार आदि घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन चालक को नींद आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर भक्तों को टक्कर दे मारा।

Created On :   24 Feb 2024 5:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story