बिहार: सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर का आज शिलान्यास, नीतीश और शाह रहेंगे मौजूद

सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर का आज शिलान्यास, नीतीश और शाह रहेंगे मौजूद
  • मिथिला और पूरे बिहार के लिए गौरव की बात
  • ड्रोन और CCTV के माध्यम से निगरानी
  • बिहार सरकार ने 882 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर का आज शिलान्यास है। इस मौके पर हजारों साधु-संत वहां पहुंच रहे है।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बिहार के लिए खुशी की बात है कि पुनौरा धाम में माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। मिथिला और पूरे बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि माता सीता का भव्य मंदिर बन रहा है। माता सीता का मंदिर बन रहा है उसपर भी विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है यह बिहार देख रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर DM रिची पांडे ने कहा, "यहां सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। आतंकवाद निरोधक दस्ता, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी यहां मौजूद है। हर जगह पर निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन और CCTV के माध्यम से निगरानी की जा रही है।मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में वाहन या किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा मिथिला और बिहार के लोग इस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहे थे कि कब माता सीता का मंदिर बनेगा। बिहार के लोग और सभी भक्त इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और वह क्षण आने वाला है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर दिया

महावीर मंदिर द्वारा संचालित 'सीता रसोई' की ओर से आने वाले संतों के लिए निःशुल्क भोजन (प्रसाद) की व्यवस्था की गई है। शिलान्यास के मौके पर लड्डुओं का वितरण भी किया जाएगा। संतों के लिए खीर, कचौड़ी, सब्जी, चटनी, रोटी और बिना चीनी की खीर का विशेष प्रसाद तैयार किया गया है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार सरकार ने माता सीता की जन्मभूमि के विकास के लिए 882 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की है। पुनौराधाम को अयोध्या के राममंदिर मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

Created On :   8 Aug 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story