Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 July 2025 10:08 AM IST
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगी भारत की शेरनियां
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच चार विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा।
- 19 July 2025 9:58 AM IST
मंगल पांडे की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका साहस देशवासियों के लिए प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को याद किया है। मंगल पांडे की जयंती पर प्रधानमंत्री ने उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
- 19 July 2025 9:47 AM IST
संसद के मानसून सत्र को लेकर इंडी गठबंधन की बैठक, सरकार को घेरने पर होगा मंथन
संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों ने शनिवार को इंडी गठबंधन की वर्चुअल बैठक बुलाई है। इस बैठक का उद्देश्य संसद में सरकार के खिलाफ साझा रणनीति तैयार करना है। कांग्रेस इस बैठक के समन्वयन की जिम्मेदारी निभा रही है। पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे वर्चुअल फॉर्मेट में बदला गया है, ताकि देशभर के विपक्षी नेताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
- 19 July 2025 9:30 AM IST
दिल्ली: मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक करेगा वर्चुअल मीटिंग
दिल्ली: मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक करेगा वर्चुअल मीटिंग
- 19 July 2025 9:17 AM IST
बिहार: अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर SIR पर फीडबैक लेंगे बीजेपी के लीडर्स
बिहार: अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर SIR पर फीडबैक लेंगे बीजेपी के लीडर्स
- 19 July 2025 9:08 AM IST
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात, संगठनात्मक मजबूती पर रहेगा फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक राज्य में पार्टी के नेतृत्व और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह बातचीत उन नेताओं के साथ होगी जिन्होंने वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के साथ संगठनात्मक या प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया है।
- 19 July 2025 9:00 AM IST
मथुरा बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर है। हादसों के बाद मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंचा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों हादसों का कारण ड्राइवरों को नींद आना बताया जा रहा है।
- 19 July 2025 8:47 AM IST
नदी की धारा के मध्य जहां एक साथ हजारों शिवलिंग मौजूद, पानी का स्तर कम होते ही देते हैं महादेव भक्तों को दर्शन
शिव का संसार कितना अद्भुत है, इस बात का अंदाजा इससे लगाइए कि भारत में ऐसी जगह भी है जहां नदी की धारा के बीच हजारों की संख्या में शिवलिंग मौजूद हैं। जैसे ही इस नदी का जलस्तर कम होता है, लोगों को इन हजारों शिवलिंग के दर्शन एक साथ हो जाते हैं। हालांकि नदी के किनारे के शिवलिंग तो लोगों को हर मौसम में दर्शन के लिए मौजूद रहते हैं।
- 19 July 2025 8:45 AM IST
उत्तराखंड के कई शहरों में कल हो सकती भारी बारिश, IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (20 जुलाई) से बारिश का दौर और तेज होगा। नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंहनगर सहित उत्तराखंड के कई शहरों में अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- 19 July 2025 8:19 AM IST
सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की- जितेंद्र आह्वाण
महाराष्ट्र विधानभवन में हुई मारपीट को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही।
एनसीपी (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पत्रकारों से कहा, "आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, यह सरकार हमलावरों को कभी नहीं पकड़ पाएगी। उन्होंने जिस तरह से इशारे किए, यह सब स्पष्ट रूप से पूर्व नियोजित था। जब वे मुझ तक नहीं पहुंच सके, तो उन्होंने मेरे पार्टी कार्यकर्ता पर हमला किया। दुखद यह है कि केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी कहां हैं?"
Created On :   19 July 2025 8:00 AM IST