Amravati News: धारणी के पास तेंदुए ने तीन वाहनों पर लगाई छलांग , थम गई चालकों की सांसे

धारणी के पास तेंदुए ने तीन वाहनों पर लगाई छलांग , थम गई चालकों की सांसे
  • उतावली फाटे से गुजरने वाले वाहन चालकों में खौफ
  • तेंदुआ पागलों की तरह आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर रहा था।

Amravati News धारणी से करीब दस किलोमीटर दूर अमरावती-बुरहानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उतावली फाटे के पास बीती रात एक तेंदुए ने तीन अलग-अलग वाहनों पर छलांग लगाई। इस घटना से क्षेत्र में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे की है, जब एक तेंदुआ पागलों की तरह आने-जाने वाले वाहनों पर हमला कर रहा था।

बताया जा रहा है कि इन तीनों वाहनों में एक कार और एक स्थानीय व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी शामिल थी। सभी वाहन धारणी के बाहर के थे। तेंदुए की इस हरकत से आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है।

रात्रि गश्त पर तैनात धारणी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची, तब तक न तेंदुआ मिला और न ही वाहन।

वन्यजीवों की बढ़ती संख्या से चिंता : मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले गुगामल व सिपना वन्यजीव प्रभागों के जंगलों में तेंदुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। यह क्षेत्र तेंदुओं की मुक्त आवाजाही के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि यह तेंदुआ मेलघाट के जंगलों से भटककर उतावली के पास सुशीला नायर अस्पताल

के समीप आ गया था। इस क्षेत्र में कढाव, उतावली, दिया, दिदम्दा, बासपाणी और मानवी जैसे गांव स्थित हैं, जहां वन्यजीवों का अक्सर आना-जाना होता है। बासपाणी और बोर के जंगलों में जल स्रोतों की भरमार होने के कारण वन्यजीवों की संख्या भी अधिक है।

रात्रि यात्रा में सावधानी जरूरी: वन विभाग द्वारा फिलहाल हरिसाल और सेमाडोह के वनउपज नाकों पर रात में एक घंटे के लिए वाहनों को रोका जा रहा है, ताकि जंगली जानवरों से दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।

पहुंचने तक न वाहन थे, न तेंदुआ : तेंदुए के वाहनों पर छलांग लगाने की जानकारी मिलते ही हमारी टीम उतावली फाटे पर पहुंची, लेकिन वहां पहुंचने तक न वाहन थे, न तेंदुआ। - सतीश झाल्टे, उपनिरीक्षक, धारणी पुलिस स्टेशन

दोनों जा चुके थे : जानकारी मिलते ही हम भी मौके की ओर दौड़े, लेकिन जब तक पहुंचे, वाहन और तेंदुआ दोनों जा चुके थे। - अतुल कुंटे, वन रक्षक, धारणी


Created On :   24 May 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story