Amravati News: जोखिम भरा सफर: चलती बस का चक्का निकला, बाल-बाल बचे 70 यात्री

जोखिम भरा सफर: चलती बस का चक्का निकला, बाल-बाल बचे 70 यात्री
  • आष्टी से वलगांव के बीच टाकरखेड़ा पूर्णा गांव के पास की घटना
  • दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को रवाना किया

Amravati News परतवाड़़ा डिपो की अमरावती जा रही एक एसटी बस का चलती यात्रा के दौरान अचानक चक्का निकल गया, लेकिन चालक की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार करीब 70 यात्री बाल-बाल बच गए। यह हादसा बुधवार 21 मई की सुबह करीब 10.15 बजे का है, जब परतवाड़ा डिपो की बस क्रमांक (एमएच 40-40 इक्यू 6276) नियमित फेरी के अनुसार अमरावती के लिए रवाना हुई।

बस चालक समीर सौदागर और कंडक्टर एस.एल. थोरात यात्रियों को लेकर जब आष्टी से वलगांव के बीच टाकरखेड़ा पूर्णा गांव के पास पहुंचे, तब अचानक बस के कंडक्टर साइड का अगला चक्का निकल गया। घटना के समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे। जैसे ही चक्का निकला, चालक समीर सौदागर ने बड़ी सूझबूझ और फुर्ती से बस को नियंत्रित करते हुए सड़क किनारे सुरक्षित रोक दिया। तुरंत सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। इसके बाद दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय परिवहन नियंत्रक और एसटी महामंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तकनीकी जांच शुरू की गई। बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से एसटी बसों की देखरेख और मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे हैं। कबाड़ बसों से निजात दिलाने की मांग की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं : यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पुणे जाने वाली एक बस और अमरावती की एक अन्य बस के चक्के चलते समय निकल गए थे, जिनमें आसेगांव के पास हादसा होते-होते टला था।

Created On :   22 May 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story