- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर में बिजली के खंभे लगाने के...
Chandrapur News: चंद्रपुर में बिजली के खंभे लगाने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी

- तीन आरोपी गिरफ्तार
- 21 लाख रुपए का माल जब्त
Chandrapur News नागभीड़ तहसील में नए बिजली के खंभों के लगाने में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अशोका बिल्डकॉन कंपनी को काम के लिए दिए गए 127 लोहे के खंभों की अदला-बदली कर कुल 12.98 लाख रुपए की ठगी की गई।
नागभीड़ पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर कुल 21.65 लाख रुपए का माल जब्त किया है। 5 जुलाई, 2025 को, शिकायतकर्ता विक्रम सिंह विजेंद्र सिंह ने नागभीड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड, नासिक ने नागभीड़ तहसील में मिंडाला से किटाली मेंढा फीडर सेपरेशन परियोजना के तहत बिजली के खंभे लगाने और तार जोड़ने का काम दिया था।
यह कार्य प्रकाश इंटरप्राइजेस (अजय कुमार मिश्रा के स्वामित्व वाली) को दिया गया है, और उनकी कंपनी को गड़चिरोली डिपो से दो चरणों में कुल 190 लोहे के खंभे (9 मीटर लंबे) प्रदान किए गए हैं। लेकिन इनमें से 127 खंभे (कीमत 12,98,150 रुपए) आपस में ही बेच दिए गए, जिससे कंपनी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और एक बड़ी धोखाधड़ी हुई। इस शिकायत के आधार पर, नागभीड़ पुलिस ने धारा 316(2), 318(4) के तहत मामला दर्ज कर अजयकुमार मिश्रा, गेंदलाल साहू और धनराज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 114 लोहे के खंभे और वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 21 लाख 65 हजार 194 रुपए हैं।
Created On :   18 July 2025 1:22 PM IST