Chandrapur News: दस्तावेजों की हो रही डिजिटल ट्रैकिंग , 150 दिवसीय अभियान शुरू

दस्तावेजों की हो रही डिजिटल ट्रैकिंग , 150 दिवसीय अभियान शुरू
  • मनपा में 649 फाइलें ई-ऑफिस प्रणाली से की जा चुकी है ऑनलाइन
  • मनपा में आने वाले सभी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से ट्रैक करना संभव हो सकेगा

Chandrapur News प्रशासनिक कामकाज को तेज और कागज रहित बनाने के लिए चंद्रपुर महानगरपालिका ने अब "ई-ऑफिस प्रणाली' लागू की है और जो काम अब तक ऑफलाइन होते थे, उन्हें अब ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे अब मनपा में आने वाले सभी दस्तावेजों को डिजिटल रूप से ट्रैक करना संभव हो सकेगा। अब तक मनपा में इस ई-ऑफिस प्रणाली पर 649 फाइलें ऑनलाइन की जा चुकी हैं।

100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के सफल क्रियान्वयन के बाद, राज्य सरकार द्वारा विकसित भविष्य के रोडमैप के तहत 6 मई से 2 अक्टूबर, 2025 तक 3 मुद्दों-ई-गवर्नेंस सुधार और सेवा-संबंधी प्रशासनिक सुधार पर केंद्रित 150 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। इसमें तीव्र गति से ऑनलाइन कार्य करने को प्राथमिकता दी जा रही है और प्रत्येक सरकारी कार्यालय में ई-ऑफिस का प्रयोग शुरू किया जा रहा है।

महानगर पालिका में प्रतिदिन बड़ी संख्या में डाक आती और जाती है। इसके लिए कर्मचारियों द्वारा पारंपरिक तरीके से डाक को संबंधित विभाग की टेबल तक पहुंचाया जाता है। इस कारण कई बार डाक विभागाध्यक्ष तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है और कई बार डाक के खो जाने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए आयुक्त एवं प्रशासक विपिन पालीवाल इन सभी प्रकार की समस्याओं को समाप्त करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने पर जोर दे रहे थे।

मनपा के सभी विभागों द्वारा अब ई-प्रणाली का उपयोग शुरू किए जाने से प्राप्त शिकायतों की डिजिटल ट्रैकिंग संभव हो सकेगी और मनपा के सभी विभाग इस प्रणाली से जुड़ जाएंगे, जिससे मैनपावर, समय और कागजी खर्च की बचत होगी।

Created On :   3 July 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story