Chandrapur News: दो कमरा ,दो बल्ब और बिल 77 हजार रुपए देख उड़े होश

दो कमरा ,दो बल्ब और  बिल 77 हजार रुपए देख उड़े होश
  • साल भर में जितना बिल नहीं आया, उतना एक माह में आ गया
  • खेतिहर मजदूर नियमित रूप से बिल अदा करता आ रहा

Chandrapur News वरोरा तहसील के अर्जुनी शेगांव में महावितरण (बिजली विभाग) की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां के एक खेतिहर मजदूर को जुलाई महीने का 77,110 रुपए बिजली बिल आने पर जोर का झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि जितना बिल उसे महीने भर में आया है उतना उसका पिछले साल का बिल नहीं है। इससे विभाग कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हैरानी की बात है कि खेतिहर मजदूर नियमित रूप से बिल अदा करता आ रहा है। इसके बावजूद उसे जुलाई महीने का भारी भरकम बिल आया है। अर्जुनी शेगांव निवासी दादा लटारु भोयर का दो कमरे का घर जिसमें कुल चार सदस्य रहते हैं, दो बल्ब जलते हैं और एक पंखा है जो पिछले 6-7 महीने से खराब होने से बंद पड़ा है लेकिन उन्हें जुलाई महीने का बिजली बिल आया जिसमें 3841 यूनिट बिजली का उपयोग किया गया है।

बिल अदायगी के मियाद के अनुसार 23 जुलाई तक बिल अदा करने पर 75,500 रुपए और इसके बाद 4 अगस्त तक 77,110 रुपए भरने होंगे। यह बिल देखकर उन्हें तो जोर का झटका लगा। इस कारण किसान बुधवार 23 जुलाई को भागे-भागे सहायक अभियंता के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा भ्ूलवश हो गया होगा। अगले महीने उनका बिल एडजेस्ट हो जाएगा। महावितरण द्वारा दादा भोयर को दिए बिजली बिल से ज्ञात होता है कि पिछले वर्ष जुलाई से इस जुलाई तक उनके घर में कुल 516 यूनिट बिजली का उपयोग हुआ है। जिसमें अगस्त 2024 में 106 यूनिट हुआ है इसके आलवा नवंबर-दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में 61 यूनिट बिजली उपयोग हुई है। इसके अलावा कभी भी 50 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग नहीं हुई है। बावजूद हजारों का बिल देखकर उन्हें भारी आश्चर्य हुआ।

सिस्टम में सुधार किया जाएगा : 23 जुलाई की सुबह दादा लटारु भोयर के पुत्र बिजली बिल लेकर आये थे तो उन्हें औसत बिल 1000 रुपए भरने की सलाह दी गई है और अगले महीने उनका बिल बराबर हो जाएगा। भूलवश उन्हें 77 हजार रुपए का बिल गया है। सिस्टम में सुधार किया गया जो तीन- चार दिन में ठीक हो जाएगा। -संतोष खोब्रागडे, सहायक अभियंता, शेगांव


Created On :   24 July 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story