- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कांप उठी रूह जब पति के सामने ही...
Chandrapur News: कांप उठी रूह जब पति के सामने ही महिला को घसीटकर ले गया बाघ

- तेंदूपत्ता के मौसम में जंगल में जाना हुआ दूभर मदनापुर बीट के करबड़ा की घटना
- पांच दिन में बाघ ने किया छठवां शिकार
- मदनापुर बीट के करबड़ा की घटना
Chandrapur News पलसगांव वनपरिक्षेत्र के में पति-पत्नी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे कि दबिश देकर बैठे बाघ ने पत्नी पर हमला कर उसे घसीटते ले गया। इसमें महिला की मौके पर मृत्यु हो गयी। घटना बुधवार की सुबह 8.30 बजे राेपवन कक्ष क्रं. 862 मदनापुर बिट के करबड़ा में हुई। मृत महिला करबड़ा निवासी कचराबाई अरुण भरडे (54) है।
ग्रामीण परिसर में तेंदूपत्ता का सीजन शुरू है ऐसे में अनेक लोग पत्ता तोड़ने के लिए जंगल में जा रहे हैं। बुधवार की सुबह कचराबाई और अरुण भरडे गांव के पास कुमराज चौधरी के खेत से सटे रोपवन में तेंदूपत्ता ताेड़ने गए थे। उसी समय पर झाड़ियों में दबिश देकर बैठे बाघ ने अचानक पत्नी कचराबाई पर हमला कर दिया। बाघ का हमला होते ही कचराबाई जोर से चिल्लाई तो उसके पति का ध्यान गया किंतु बाघ कचराबाई में मुंह में दबाकर घसीटते ले जा रहा था तो अरुण ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पर पहुंचे। वहां खून से सनी कचराबाई की लाश दिखाई दी।
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए आक्रामक रुख अपनाया और मांग कि जंगल में वाल कम्पाउंड बनाये, गांव के चारों ओर तार की बाड़ लगाई जाए और मृतक के पुत्र को नौकरी दी जाए। मृतक कचराबाई के पुत्र व ग्रामीणों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि मांगें मानी जाने पर ही शव उठाया जाएगा। इस बीच कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन वन विभाग और पुलिस विभाग ने पूरी जानकारी देकर ग्रामीणों को शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चिमूर उपजिला अस्पताल ले जाया गया। इस अवसर पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी योगिता आत्राम, वनपाल विनोद किलनाके, अमोल कवासे, वनरक्षक जरारे, मेश्राम, नागलोत, जीवतोडे, गेडाम, खारडे, एपीआई मल्हारी तालीकोटे, पीएसआई दीप्ति मडकाम, पुलिस कर्मचारी, वनकर्मचारी वनमजदूर आदि उपस्थित थे।
बताया जा रहा है यह बाघ कुमराज चौधरी के खेत के पानी की टंकी में पानी पीने आता है। जनवरी से अब तक बाघ के हमले में मरने वालों की कुल संख्या 19 हो गई है। वनविभाग की ओर से मृतक कचराबाई भरडे के परिवार को 50 हजार रुपए की तत्काल सहायता दी है। बाकी की राशि सरकारी नियमानुसार दी जाएगी।
Created On :   15 May 2025 4:01 PM IST