Chandrapur News: खेत में मृत मिला दुर्लभ चौसिंगा, तेंदुए से बचने के चक्कर में हुआ हादसे का शिकार

खेत में मृत मिला दुर्लभ चौसिंगा, तेंदुए से बचने के चक्कर में हुआ हादसे का शिकार
  • गर्दन पर तेंदुए के दांतों और पंजों के निशान मिले
  • शव का विच्छेदन कर उसे घटनास्थल के पास ही दफन किया

Chandrapur News तलोधी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुर क्षेत्र के परिसर में स्थित एक खेत में दुर्लभ चौसिंगा मृत मिला। जानकारी के अनुसार, स्वाब संस्था के नितीन भेंडाले को सूचना मिली कि तलोधी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुर क्षेत्र के परिसर में स्थित बागडे के खेत में एक दुर्लभ चौसिंगा मृत अवस्था में पड़ा है। इसकी जानकारी तलोधी वन परीक्षेत्र के वनकर्मचारियों को देने पर पंचनामा किया गया। तदनुसार, यह दुर्लभ नर चौसिंगा लगभग छह वर्ष का था।

उसकी गर्दन पर दांतों और पंजों के घावों से उसे किसी तेंदुए ने पकड़ने की कोशिश करने पर वह अपनी जान बचाने के लिए भागते समय पेड़ से टकराने से उसकी जान जाने का अनुमान घटनास्थल की परिस्थितियों से लगाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर ने शव का विच्छेदन कर उसे घटनास्थल के पास ही दफन किया। इस समय तलाेधी के क्षेत्र सहायक अरविंद मने, गोविंदपुर के क्षेत्र सहायक आर. एस. गायकवाड, गोविंदपुर के वनरक्षक श्रीरामे, तलोधी के वनरक्षक चुधरी, स्वाब के यश कायरकर, जिवेश सयाम, नितीन भेंडाले उपस्थित थे।

ताड़ोबा के देवाड़ा में 15 दिन से बिजली आपूर्ति ठप : चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत देवाड़ा गांव में पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लाइन बार-बार कट जाती है, और जब बिजली आती भी है तो वोल्टेज बेहद कम होता है। इससे न तो पंखे चलते हैं और न ही अन्य उपकरण सही ढंग से काम कर पाते हैं। स्थानीय जानकारी के अनुसार, यह समस्या केबल फॉल्ट और ओवरहीटिंग के कारण केबल जल रहे हंै। हल्की गुणवत्ता की केबलों के उपयोग से ये बार-बार जल रही हैं, जिससे एमएसईबी की लापरवाही उजागर हो रही है। गांव के चारों ओर जंगल होने के कारण बाघ और तेंदुए का विचरण रहता है। ऐसे में रात के समय अंधेरा होने से वन्यजीवों के हमले का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने यह भी चेताया है कि गर्मी के दिनों में ओवरहीटिंग से केबल जलने से जंगल में आग लगने का भी अंदेशा बना रहता है। कहा जाता है देवाड़ा ही नहीं, मोहर्ली गांव में भी आए दिन बिजली की समस्या बनी हुई है। करोड़ों रुपए खर्च कर अंडरग्राउंड वायरिंग करने के बावजूद लाइन बार-बार कट जाती है, जिससे जनता में असंतोष है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है।


Created On :   9 May 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story