- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निगम में ईकेवायसी की समीक्षा के...
Chhindwara News: निगम में ईकेवायसी की समीक्षा के दौरान हुआ विवाद

- सहायक राजस्व निरीक्षक ने कमिश्नर से की अभद्रता, बीच में बैठक में कहा..निकालकर दिखाओ
- 48 वार्डों के सहायक राजस्व निरीक्षकों का रुकेगा एक दिन का वेतन
Chhindwara News: बुधवार को ईकेवायसी की बैठक के दौरान नगर निगम में विवाद की स्थिति बन गई। जीरो ईकेवायसी पर जब कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक से जवाब-तलब किया तो आरआई ने कमिश्नर से बहस शुरु कर दी। बात यहां तक आ गई कि कमिश्नर ने सहायक आरआई को बैठक से निकल जाने को कहा। जिस पर बैठक से जाते-जाते आरआई का कहना था कि जो कर्मचारी यहां वेतन लेकर काम नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करतेे?
कमिश्नर और सहायक आरआई के बीच जारी ये बहस यहीं नहीं रुकी। इस दौरान सहायक आरआई ने कमिश्नर से यहां तक कह दिया कि वे उसे यहां से निकालकर दिखाएं। कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय और वार्ड क्रमांक 33 के सहायक आरआई राहुल राजपूत के बीच हुई ये बहस बुधवार को नगर निगम के राजस्व अमले के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी। भरी बैठक के बीच सहायक आरआई कमिश्नर से उलझ गया। इस वाक्या के बाद कमिश्नर श्री राय ने सहायक राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
ईकेवायसी की समीक्षा को लेकर रखी थी बैठक
कमिश्नर श्री राय ने वार्डवार ईकेवायसी की समीक्षा को लेकर ये बैठक रखी थी। शासन ने समग्र आईडी की ईकेवायसी कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन छिंदवाड़ा नगर निगम की इसमें बदतर स्थिति है। ईकेवायसी नहीं होने के कारण जिन हितग्राहियों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। वो मिलना बंद हो जाएगा।
सभी का रुकेगा एक माह का वेतन, जमकर लगाई फटकार
ईकेवायसी की वार्डवार समीक्षा आयुक्त द्वारा बुधवार को की गई। इस दौरान सभी 48 वार्डों के सहायक राजस्व निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए एक माह का वेतन रोकने के आदेश आयुक्त द्वारा दिए गए हैं। वार्ड नं. 33 के जिस सहायक राजस्व निरीक्षक से विवाद हुआ। उसके वार्ड में ईकेवायसी का आंकड़ा जीरो था।
Created On :   15 May 2025 5:03 PM IST















