- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तामिया के हर्राकछार में ग्रामीण की...
Chhindwara News: तामिया के हर्राकछार में ग्रामीण की मौत, स्वास्थ्य टीम खानापूिर्त कर लौटी

- तामिया के हर्राकछार में ग्रामीण की मौत
- स्वास्थ्य टीम खानापूिर्त कर लौटी
- गलघोंटू से दो बच्चों की हो चुकी मौत
- सरपंच ने की ग्रामीणों की जांच की मांग
Chhindwara News: तामिया में छिंदी क्षेत्र की पंचायत हर्राकछार से शुक्रवार को एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। युवक को गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत गलघोंटू की वजह से हुई है। गौरतलब है कि हर्राकछार से लगे दलेलढाना के दो बच्चों की गलघोंटू के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इधर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम हर्राकछार पहुंची थी। कुछ ग्रामीणों से गांव में मरीजों की स्थिति पर पूछताछ कर टीम खानापूर्ति कर वापस लौट आई। इसको लेकर हर्राकछार पंचायत पदाधिकािरयों ने जनपद पंचायत सीईओ से पत्राचार कर गंभीरता से सर्व कर बीमार ग्रामीणांे को उचित इलाज देने मांग की है।
सरपंच सुनवती शंकर कुडोपा का कहना है कि हर्राकछार के अतंर्गत आने वाले झिरना निवासी 28 वर्षीय रमेश पिता भागलाल दो दिनों से बीमार था। उसे सांस लेने में तकलीफ और गले में सूजन की समस्या थी। शुक्रवार को तामिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में रमेश ने दम तोड़ दिया। गलघोंटू से पहले भी दलेलढाना के दो बच्चों की मौत हो चुकी है। सरपंच ने मांग की है कि गांव में हर बीमार की जांच कर इलाज दिया जाए। इधर रोजगार सहायक कमलनाथ उइके और पूर्व जपं सदस्य समीत उइके ने बताया कि रमेश भागलाल की तबीयत खराब थी, गला सूजने पर सांस लेने में तकलीफ थी। निजी वाहन से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
क्या कहते हैं चििकत्सक-
एमओ डॉ.कुलदीप ने बताया कि छिंदी स्वास्थ्य केन्द्र से छह सदस्यीय टीम शनिवार को हर्राकछार पहुंची थी। गांव में मृतक के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होने से गमगीन माहौल था। ग्रामीणों ने किसी तरह की बीमारी फैलने संबंधित कोई जानकारी नहीं दी। मृतक रमेश को कुछ दिन पहले से कुत्ते ने काटा था। जिसकी वजह से उसका स्वास्थ्य खराब था अधिक बीमार होने पर छिंदवाड़ा ले जाते समय उसकी मौत हुई।
Created On :   13 July 2025 3:48 PM IST