- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुंडा के भीतर निर्माण की कचुआ चाल,...
Chhindwara News: कुंडा के भीतर निर्माण की कचुआ चाल, ४ माह में ९०० मीटर सड़क नहीं बना पाए

- कुंडा के भीतर निर्माण की कचुआ चाल
- ४ माह में ९०० मीटर सड़क नहीं बना पाए
- चार माह से खुदी पड़ी व अधूरी बनी सडक़ से ग्रामीण परेशान
- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
Chhindwara News: स्टेट हाइवे ४६ बंडोल से चौरई तक कुल ४९.५ किलोमीटर लंबी सडक़ में निर्माण में गुणवत्ता की खामियां के साथ ही निर्माण की धीमी चाल ने सबको परेशानी में डाल रखा है। खासतौर पर स्टेट हाइवे पर पडऩे वाले ग्राम कुंडा के भीतर की करीब ९०० मीटर सडक़ का निर्माण पूरा होने का ग्रामीण चार माह से इंतजार कर रहे हैं। खुदी पड़ी व अधूरी बनी सडक़ से ग्रामीणों में आक्रोश जैसी स्थिति है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश रुकने के बाद भी निर्माण एजेंसी ने काम में तेजी नहीं दिखाई। आधी सडक़ वह भी करीब १० फीट की बनी है। सामने से ट्रक या अन्य बड़े वाहन आ जाएं तो दोपहिया व अन्य छोटे वाहन चालकों के सामने परेशानी खड़ी हो जाती है।
समय पर्याप्त में मिला लेकिन फिर भी निर्माण की गति नहीं बढ़ी:
कुंडा निवासी सौरभ चौरसिया और शिवम सोनी का कहना है कि चार माह से अधूरी सडक़ देखकर पूरा गांव ऊब चुका है। अधूरी सडक़ पर हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं की स्थिति भी बन रही है। बारिश के सीजन में ही निर्माण के लिए पर्याप्त समय मिला लेकिन न तो एमपीआरडीसी और न ही ठेकेदार ने निर्माण में तेजी लाने की कोशिश की। अधूरे निर्माण का खामियाजा यहां से गुजरने वालों को भुगतना पड़ रहा है।
पुलिया के बीच गड्ढे, भरा बारिश का पानी:
स्टेट हाइवे पर कुंडा से नजदीक झिरा हनुमान मंदिर के पास नाले पर बनी पुलिया पर गड्ढे उभर आए हैं। निर्माण ऐसा कि पुलिया के स्लैब में ही झोल है। ऊपर से डाला गया मटेरियल बारिश में उधड़ गया है। जिससे उभरे गड्ढे में पानी जमा हो रहा है। जो आने-जाने वालों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
रामगढ़ और मढ़ई के बीच अधूरा निर्माण बना परेशानी:
छिंदवाड़ा और सिवनी जिले की सीमा पर रामगढ़ और मढ़ई गांव के बीच में सडक़ का निर्माण अधूरा पड़ा है। यहां गांव के भीतर कांक्रीट रोड तो बनाई गई है, लेकिन छोर पर बड़ा हिस्सा छोड़ दिया है। निर्माण अधूरा होने के कारण मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे व बारिश की वजह से कीचड़ की स्थिति बनी हुई है, जो दुर्घटनाओं की वजह बन रही है।
Created On :   6 Sept 2025 3:29 PM IST