- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चार दिन बाद भी लापता जुड़वा बहनों का...
Chhindwara News: चार दिन बाद भी लापता जुड़वा बहनों का नहीं लगा सुराग

- 14 जुलाई को घर से स्कूल जाने निकली थी बच्चियां
- शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
- परिजन व क्षेत्रवासियों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि बच्चियों की जल्द तलाश की जाए।
Chhindwara News: काली माता मंदिर ग्राउंड अंबाडा़ से दो जुड़वा बहने 14 जुलाई को घर से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वे डुंगरिया स्थित अपने स्कूल नहीं पहुंची। दोनों बच्चियां अलग-अलग स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है। उनकी मां जब फीस का भुगतान करने डुंगरिया स्कूल पहुंची, तब उन्हें पता चला कि दोनों बेटियां अपने-अपने स्कूल नहीं पहुंची है।
काफी तलाश के बाद दोनों बच्चियों का पता नहीं लगा तब उनकी मां ने अंबडा़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। अंबाडा निवासी सीता वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस नाबालिग बच्चियों की तलाश में जुटी है। जुड़वा बहनों को लापता हुए चार दिन बीत गए है। अभी तक दोनों का सुराग नहीं लगा है। परिजन व क्षेत्रवासियों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि बच्चियों की जल्द तलाश की जाए।
20 दिन बाद भी नही लगा महिला का सुराग
ए टाइप काॅलोनी गुढी निवासी संतोष उइके की पत्नी सुषमा उर्फ सीमा उम्र 39 वर्ष बीती 18 जून से लापता है। वे मानसिक रूप से बीमार है जिनका इलाज भी चल रहा है। परिजनों ने 28 जून को पुलिस चौकी में गुमशुदगी की शिकायत की थी। 20 दिन बाद भी महिला का पता नहीं लगा है।
Created On :   19 July 2025 1:34 PM IST