- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बोलेरो से तस्करी...भाजपा मंडल...
Chhindwara News: बोलेरो से तस्करी...भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पकड़ी 45 पेटी शराब
- हर गांव में बिक रही अवैध शराब, बड़े पैमाने पर हो रही सप्लाई
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
- शराब की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
Chhindwara News: माहुलझिर की पंचायत चावलपानी में भाजपा नेता और ग्रामीणों की सजगता से काली फिल्म लगे बोलेरो वाहन से 45 पेटी अवैध शराब पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस वाहन से अलग-अलग गांवों में शराब की सप्लाई की जानी थी। थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बुधवार सुबह 9 बजे के ग्रामीण रमेश राय, हरीश साहू ने माहुलझिर गांव में एक किराना दुकान के सामने बोलेरो वाहन से शराब की कुछ पेटियां उतरते देखी। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश पटेल अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा था।
सभी ने मिलकर बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया, किन्तु ड्राइवर चकमा देकर वाहन लेकर फरार हो गया। इसके बाद पीछाकर पाठई गांव में उक्त बोलेरो को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी वाहन चालक बैतूल के शोभापुर कॉलोेनी निवासी शेख फैयाज पिता शेख हुसैन को पकड़कर 45 पेटी अवैध शराब जब्त की है। शराब की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
इन स्थानों में बिकती अवैध शराब-
ग्रामीणों का कहना है कि माहुलझिर में पंचायत और स्कूल से 50 मीटर दूर किराना दुकान, जमुनिया किराना दुकान, बम्होरीखुर्द, चावलपानी, मानेगांव खमंत्रा, बम्हनी बस स्टैंड, चाखला रोड नाश्ता दुकान, कोसमी चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दुकानों की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष का आरोप नहीं हो रही कार्रवाई-
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतेश पटेल ने बताया कि माहुलझिर थाने क्षेत्र अंतर्गत गांव झिरपा, चावलपानी, बम्हनी, सिंगोड़ी, चाखला सहित अन्य गांवों में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन अवैध शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पाया। इस वजह से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद है।
Created On :   24 July 2025 1:20 PM IST