- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- माहुलझिर पुलिस ने दो घरों में चोरी...
Chhindwara News: माहुलझिर पुलिस ने दो घरों में चोरी के आरोपियों को दबोचा

- पुलिस ने आरोपियों से दोनों घरों से चोरी जेवर व नकदी जब्त कर ली है।
- मौके पर तीन बदमाशों को पकड़ा गया था, तीन मौके से फरार हो गए।
Chhindwara News: माहुलझिर के सहावन में दो कार में सवार होकर आए बदमाश दो घरों में घुसे थे। बदमाशों ने दो घरों से नकदी और जेवर उड़ा ले गए थे। चोरी की सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस ने वारदात के बाद भाग रहे कार सवारों को घेराबंदी कर दबोचा था। मौके पर तीन बदमाशों को पकड़ा गया था, तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सफेद रंग की एर्टिका और अल्टो कार को घेराबंदी कर पकड़ा था। कार सवार दमुआ के नांदना निवासी सतीश सिरसाम, दमुआ निवासी सोनू उर्फ हरेन्द्र धुर्वे और नवेगांव के तोरनवाड़ी निवासी अरुण राजवंशी को पकड़ा था।
तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने प्रार्थी सरोजबाई मर्सकोले और ब्रजपाल मर्सकोले की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों से दोनों घरों से चोरी जेवर व नकदी जब्त कर ली है। रविवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चोरों को दबोचने वाली टीम-
आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में थाना प्रभारी एसआई रविन्द्र पवार, एएसआई पुरुषोत्तम सिंह, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक गजेन्द्र, नीरज, भूषण, मयंक और डायल-100 पायलट संजय चौबे, राजा नरवरे और मनीष मालवीय शामिल है।
Created On :   19 May 2025 2:03 PM IST