Chhindwara News: तामिया में हत्या..भतीजे ने चाचा से की मारपीट

तामिया में हत्या..भतीजे ने चाचा से की मारपीट
  • मारपीट को हादसा बताकर गुमराह किया, पत्नी की शिकायत पर खुला मामला
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238,3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Chhindwara News: तामिया के ग्राम कारेआम चाराढाना में चाचा-भतीजे के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर हुई मारपीट में घायल चाचा की मौत हो गई। आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या को हादसा बताकर साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया था। मृतक की पत्नी ने अपने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी थी, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी श्री बरकड़े ने बताया कि 25 वर्षीय कमलनाथ डांडोलिया बीती 17 सितम्बर को बड़े भाई कलीराम डांडोिरया के घर गया था। जहां भतीजे 20 वर्षीय सुखलाल से मोबाइल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में सुखलाल ने चाचा कमलनाथ से मारपीट कर दी। सिर पर आई चोट की वजह से कमलनाथ बेहोश हो गया था। तभी कलीराम भी मौके पर आ गया था।

सुखलाल और उसके पिता कलीराम ने घायल कमलनाथ को जिला अस्पताल लाया। जहां उसकी मौत हो गई। उसी रात पिता-पुत्र शव लेकर घर चले गए थे। सुखलाल और कलीराम ने अस्पताल में डॉक्टर को गुमराह कर बताया था कि गिरने की वजह से कमलनाथ को चोट आई थी।

दूसरे दिन 18 सितम्बर को मृतक की पत्नी शामवती ने अपने भाई व रिश्तेदार को घटना के संबंध में बताया था। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस नेे मौके पर पहुंचकर शव अभिरक्षा में लिया और मारपीट के आरोपी भतीजे को राउंडअप कर थाने लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 238,3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   20 Sept 2025 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story