Chhindwara News: सड़क पर आवारा पशुओं का डेरा, लग रहा जाम, हो रही दुर्घटनाए

सड़क पर आवारा पशुओं का डेरा, लग रहा जाम, हो रही दुर्घटनाए
  • सड़क पर आवारा पशुओं का डेरा, लग रहा जाम
  • परािसया रोड पर सांसद कार्यालय के पास पशुओं ने जमाया डेरा
  • कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना

Chhindwara News: शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों के झुंड वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहे है। सड़क के बीच बैठे इन मवेशियों की वजह से हर दिन जाम की स्थिित बन रही है और भीषण दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार काे दोपहर परािसया रोड पर सांसद कार्यालय के पास िडवाइडर के दोनों पर आवारा पशुओं के जमावड़े से जाम की स्थिित िनिर्मत हुई। यह हालात पूरे शहर में हैं। सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों मंे कलेक्टर निगम अधिकािरयों को व्यवस्था बनाने कह चुके है, लेकिन इन आदेशों का पालन अभी तक नहीं हो सका है। शहर की सड़कों से मवेिशयों को हटाने वाला निगम का दस्ता गायब है। नगर निगम की मदद न मिलने से इस मामले में यातायात िवभाग भी असहाय है।

शहर के परासिया रोड, सिवनी रोड, नागपुर रोड और नरसिंहपुर रोड जैसे मुख्य मार्गों पर हर दिन मवेशियों का झंुड़ देखा जा सकता है। मवेशियों को लावारिस हालत में सड़कों पर छोड़ने वाले पशु मालिकों पर नगर निगम की सख्ती जरुरी है। सड़क के बीचों-बीच जमा मवेशियों के झुंड से टकराकर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। इस समस्या पर नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

समाधान के लिए पशुओं का रजिस्ट्रेशन कराना होगा-

इस समस्या के समाधान के िलए नगर निगम काे पशु चिकित्सालय के साथ मिलकर योजना बनानी चािहए। शहरी क्षेत्र में डेयरी और पशु पालकों का रजिस्ट्रेशन कराने के साथ हर मवेशी को टैग लगाने होंगे, ताकि सड़क पर अावारा घूम रहे मवेशियों की वजह से होने वाले हादसे या यातायात बाधित होने पर संबंधित पशु पालक की जवाबदारी तय हो सके। नगर निगम की टीम द्वारा सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के साथ पशु पालकों पर जुर्माना किया जाना चाहिए।

क्या कहते हैं अधिकारी-

आवारा मवेिशयों की वजह से यातायात बािधत होने की समस्या लगातार बन रही है। कई बार नगर निगम की मदद से आवारा मवेशियों की जब्ती और पशु पालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- राकेश तिवारी, टीआई, यातायात

Created On :   29 July 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story