- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नरसिंहपुर रोड स्थित नेर जमुनिया के...
Chhindwara News: नरसिंहपुर रोड स्थित नेर जमुनिया के समीप हुआ हादसा

- दुपहिया वाहनों की टक्कर, मामा की मौत, भांजा घायल
- पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
- पांढुर्ना के नांदनवाड़ी के समीप मंगलवार को सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
Chhindwara News: धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के नेर जमुनिया के समीप बुधवार दोपहर को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार मामा-भांजेे को गंभीर चोट आई थी। हादसे में घायल मामा-भांजे को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मामा को मृत घोषित कर दिया। वहीं भांजा इलाजरत है।
अस्पताल चौकी पुलिस को परिजनों ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम बुचनई निवासी 30 वर्षीय अजय पिता मूलचंद कुड़ापे अपने भांजे प्रवीण भलावी के साथ बाइक से नेर जमुनिया रिश्तेदारी में जा रहा था। नेर जमुनिया के समीप एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल अजय और प्रवीण को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रवीण का इलाज जारी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पांढुर्ना में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
पांढुर्ना के नांदनवाड़ी के समीप मंगलवार को सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। नांदनवाड़ी चौकी प्रभारी आशीष भीमटे ने बताया कि मृतक की पहचान मोहगांव के ग्राम मर्रम निवासी बलवंत पिता कैलाश कवड़ेती (18) के रूप में हुई है। बलवंत मंगलवार दोपहर में शादी से मुंडीढाना की ओर जा रहा था।
नांदनवाड़ी के समीप पिकअप ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार बलवंत को टक्कर मार दी थी। बलवंत की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Created On :   15 May 2025 1:39 PM IST