- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- आरक्षक ने की अभद्रता, युवाओं ने...
Chhindwara News: आरक्षक ने की अभद्रता, युवाओं ने सौंसर थाने का घेराव कर दिया धरना, आरक्षक को हटाने की मांग पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी

- आरक्षक ने की अभद्रता, युवाओं ने सौंसर थाने का घेराव कर दिया धरना
- आरक्षक को हटाने की मांग पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी
Chhindwara News: सौंसर थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा रामाकोना के युवक से अभद्रता करते हुए झूठा मामला कायम करने की धमकी दी गई थी। आरक्षक के इस व्यवहार से नाराज लोगों ने शनिवार को थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर आरक्षक को सस्पेंड करने की मांग की। युवाओं का आरोप है कि आरक्षक हरी यादव द्वारा अक्सर बेवजह लोगों से अभद्रता की जाती है। इस तरह की कई शिकायतें सामने आ चुकी है। दो दिन पूर्व बगैर किसी कारण आरक्षक ने भूषण धुंडे के साथ सार्वजनिक स्थल पर अपशब्दों का उपयोग कर अभद्रता की थी। इसके विराेध में युवाओं और सामाजिक संगठनों ने थाना परिसर में लगभग एक घंटे तक धरना दिया। थाना प्रभारी ने आरक्षक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शन खत्म किया गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गुरुवार रात आरक्षक हरी यादव ने डायल-100 पर झूठी सूचना देने की बात कहते हुए भूषण धुंडे से अभ्रदता कर मामला कायम करने की धमकी दी थी। इधर भूषण धुंडे ने अपने मोबाइल की कॉल डिटेल बताते हुए कहा कि उसके द्वारा डायल 100 पर कॉल नहीं िकया गया। आरक्षक ने वास्तविकता की जांच किए बगैर भूषण के साथ अभ्रदता करते हुए धमकी दी। धरने में राजू खंडाईत, सुनिल भानगे, भूषण धुंडे, आकाश खंडाईत, मुकुल खंडाईत, सचिव धुंडे, पवन उपासे, राजा भानगे, सुमित पातुरकर, विकास जानभोर, गोपाल कोठे, पंकज रंगारे समेत अन्य युवक शामिल थे।
एएसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच-
इस पूरे मामले के बाद एएसपी नीरज सोनी ने मामले को गंभीरता से लेकर आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। सौंसर थाना प्रभारी प्रहलाद बैरागी ने बताया कि एएसपी नीरज सोनी ने आरक्षक को सौंसर थाने से पुलिस लाइन पांढुना अटैच कर दिया है।
Created On :   13 July 2025 3:51 PM IST