- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रसूता के परिजनों से एम्बुलेंस...
Chhindwara News: प्रसूता के परिजनों से एम्बुलेंस धुलवाई के लिए रुपए लेने वाला चालक बर्खास्त

- प्रसूता के परिजनों से एम्बुलेंस धुलवाई के लिए रुपए लेने वाला चालक बर्खास्त
- तामिया की गर्भवती को अस्पताल छोड़ने में बरती थी लापरवाही
- परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई
Chhindwara News: तामिया में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई थी। 108 एम्बुलेंस में प्रसव होने पर चालक ने गाड़ी धुलवाई के लिए गर्भवती के परिजनों से दो सौ रुपए लिए थे। इसके अलावा चालक ने महज 50 किमी का सफर तीन घंटे में पूरा किया था। इस दौरान गर्भवती तड़पती रही। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद 108 एम्बुलेंस के जिला समन्वयक ने कार्रवाई करते हुए चालक को बर्खास्त कर दिया है।
गौतरलब है कि गुरुवार रात गर्भवती भगवती पति अनिल परानी को प्रसव पीड़ा के चलते चावलपानी से तामिया अस्पताल िशफ्ट करना था। 108 एम्बुलेंस चालक ने 50 किमी का सफर तीन घंटे में तय किया। इस दौरान चालक झिरपा में एम्बुलेंस खड़ा कर सो गया था। इसके बाद देलाखारी में तम्बाकू गुटखा और चाय पीने खड़ा रहा। गर्भवती एम्बुलेंस में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। अस्पताल पहुंचने से पहले गर्भवती का गाड़ी में ही प्रसव हो गया था। चालक ने एम्बुलेंस धुलवाई के लिए अनिल परानी से दो सौ रुपए लिए थे। शिकायत मिलने पर बीएमओ डॉ.िजतेन्द्र उईके ने लापरवाह एम्बुलेंस चालक पर कार्रवाई के िलए पत्राचार किया था। इस मामले में 108 एम्बुलेंस िजला समन्वयक प्रभजाेत सिंह ने बताया कि जांच में दोषी चालक को भोपाल मुख्यालय के आदेश पर सेवा से मुक्त कर दिया गया है।
Created On :   24 Aug 2025 4:15 PM IST