Chhindwara News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा, खूब गूंजे देशभक्ति के नारे

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा, खूब गूंजे देशभक्ति के नारे
  • प्रधानमंत्री नेतृत्व में केन्द्र सरकार पाक प्रेरित आतंकवाद को जड़-मूल से नष्ट करने को संकल्पित है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भी आतंकी दुनिया के किसी कोने में होगा, हम ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे।
  • बारिश की बूंदें भी यात्रा में शामिल लोगों के जज्बे को भिगो नहीं पाई।

Chhindwara News: पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सैनिकों के सम्मान में भाजपा ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा और तख्तियों के साथ यात्रा में शामिल लोगों ने देश भक्ति के नारे लगाए। भारत माता की जय...और वंदे मातरम् की गूंज रही।

शाम करीब साढ़े पांच बजे दशहरा मैदान से निकली तिरंगा यात्रा का समापन मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने शहीद मेजर अतिम ठेंगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। खासबात यह कि बारिश की बूंदें भी यात्रा में शामिल लोगों के जज्बे को भिगो नहीं पाई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव और सांसद बंटी विवेक साहू ने संबोधित किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को पस्त किया है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजाडऩे वाले आतंकियों को भारत ने अपनी भाषा में जवाब दिया है।


श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतृत्व में केन्द्र सरकार पाक प्रेरित आतंकवाद को जड़-मूल से नष्ट करने को संकल्पित है। देश की तीनों सेनाओं ने आतंकवादियों और दुश्मन देश को बताया कि पाक में बैठे आतंक के आका उसकी पहुंच से दूर नहीं हैं। हमने दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा और धूल चटा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में कहें तो कोई हमको छेड़ेेगा तो हम छोड़ोंगे नहीं, यह बदलते दौर का भारत है।

सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन और हमारी बहन सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा में जनसैलाव उमड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भी आतंकी दुनिया के किसी कोने में होगा, हम ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें गर्व है कि भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में घुसकर सारे आतंकवादी शिविरों को नेस्तनाबूद करने का पराक्रम किया है।

Created On :   17 May 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story