- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सहावन में दो कारों से पहुंचे बदमाश,...
Chhindwara News: सहावन में दो कारों से पहुंचे बदमाश, दो परिवारों को धमकाकर नकदी, जेवर उड़ाए

- सहावन में दो कारों से पहुंचे बदमाश
- दो परिवारों को धमकाकर नकदी, जेवर उड़ाए
- माहुलझिर पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, घेराबंदी कर तीन आरोपी दबोचे
Chhindwara News: माहुलझिर थाना क्षेत्र के इमलीढाना सहावन में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात दो कार से आए आधा दर्जन बदमाश दो घरों से नकदी और जेवर उड़ा ले गए। घर के बाहर सो रहे परिवार के सदस्यों को डरा धमकाकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा है। पुलिस कार्रवाई में तीन आरोपी पकड़े गए है, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
इमलीढाना में तीन भाई पूनम सिंह मर्सकोले, प्रताप सिंह मर्सकोले और गुलाब सिंह मर्सकोले के मकान एक ही स्थान पर है। शुक्रवार रात लगभग १ बजे दो कारों से छह से सात बदमाश इमलीढाना पहुंचे थे। इस दौरान प्रताप ङ्क्षसह और पूनम सिंह का परिवार घर के बाहर खटिया पर सो रहा था। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को धमकाया और घर में घुस गए। बदमाश दोनों घरों से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। परिजनों ने वारदात की सूचना डायल-१०० को दी थी। वारदात की सूचना मिलने पर माहुलझिर पुलिस टीम एक्टिव हो गई थी। माहुलझिर थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दोनों कार जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला-
बदमाशों ने पूनम सिंह मर्सकोले के घर से चांदी के चार लच्छे, चांदी की दो चैन, एक मोबाइल और प्रताप ङ्क्षसह मर्सकोले के घर से एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी का करधन, चांदी के चार लच्छे और पांच हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने सरोज पति प्रताप ङ्क्षसह और ब्रजपाल पिता पूनम सिंह की शिकायत पर धारा ३३१ (४), ३०५ (ए) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   18 May 2025 6:19 PM IST