कांग्रेस का अनूठा विरोध: कलेक्टर नहीं पहुंचे तो कुत्ते को दिया ज्ञापन, पीसीसी अध्यक्ष बोले- किसान रो रहा, मुख्यमंत्री सो रहा

कलेक्टर नहीं पहुंचे तो कुत्ते को दिया ज्ञापन, पीसीसी अध्यक्ष बोले- किसान रो रहा, मुख्यमंत्री सो रहा
  • कलेक्टर नहीं पहुंचे तो कुत्ते को दिया ज्ञापन
  • पीसीसी अध्यक्ष बोले- किसान रो रहा, मुख्यमंत्री सो रहा
  • कांग्रेस प्रदेश में २५ अगस्त से ५ सितंबर तक वोट चोरी सत्याग्रह करेगी

Chhindwara News: किसान बचाओ आंदोलन के तहत बुधवार को कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में बड़ा आंदोलन किया। हजारों किसानों की मौजूदगी में पहले खाद की कमी सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की उपस्थिति में पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन जहां जोश से भरपूर रहा। वहीं विरोध का अनूठा अंदाज भी दिखा। दरअसल कलेक्टे्रट गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। करीब पौन घंटा कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तब भी कलेक्टर नहीं पहुंचे तो एक कुत्ता मौके पर लाया गया। कुत्ते को कलेक्टर बनाकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद नकुलनाथ और नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने उसके गले में पट्टे पर १४ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बांध दिया। बाद में कुत्ते को नेता प्रतिपक्ष ने उठाकर प्रदर्शन किया। इससे पहले जेल बगीचा मैदान में सभा हुई। जिसमें पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान खेत में रो रहा है, मुख्यमंत्री भोपाल में सो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोरी की सरकार है, यूरिया चोरों, कुर्सी छोड़ो का नारा भी दिया। श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, वे बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि मप्र में कांग्रेस २५ अगस्त से ५ सितंबर तक विधानसभा स्तर पर वोट चोरी सत्याग्रह करेगी। सभा को संबोधित कर पूर्व सांसद नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, सुखदेव पांसे, विजयलक्ष्मी साधो ने भी संबोधित कर सरकार को जमकर घेरा।

Created On :   21 Aug 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story