- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में रोपे जाएंगे 40 लाख...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में रोपे जाएंगे 40 लाख पौधे, 22 को मुख्यमंत्री व पालकमंत्री करेंगे शुभारंभ

- कृषि महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण की होगी शुरुआत
- संरक्षण और संवर्धन का लेंगे संकल्प
Gadchiroli News "हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र’ अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार ने गड़चिरोली जिले के लिए एक करोड़ पौधारोपन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य दिया है। इस पहल का शुभारंभ मुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों आगामी 22 जुलाई को शहर के कृषि महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। ‘पौधारोपण पखवाड़ा' के तहत पहले चरण में 40 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसी पृष्ठभूमि में शुक्रवार, 18 जुलाई को जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस समय जिलाधिकारी ने पौधारोपण के बाद वृक्षों को जीवित रखने के लिए प्रत्येक वृक्ष के लिए एक वर्ष की जिम्मेदारी निर्धारित करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि न केवल पौधारोपण, बल्कि उनका संरक्षण और संवर्धन भी सच्चा पर्यावरण-अनुकूल दृष्टिकोण है, जिसके लिए सरकारी एजेंसियों और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
गड़चिरोली जिले के लिए निर्धारित एक करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य राज्य में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है और इसका सफल क्रियान्वयन पौधारोपण पखवाड़े के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए जिलाधिकारी पंडा ने जिले के नागरिकों, स्कूलों, कॉलेजों, गैर सरकारी संगठनों, वन संरक्षण कार्यकर्ताओं से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। बैठक में इस अभियान की योजना बनाने के दृष्टिकोण से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे, सहायक जिलाधिकारी रणजीत यादव, नमन गोयल, कुशल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. रमेश, उपवनसंरक्षक आर्य, लोक निर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता नीता ठाकरे, अतिरिक्त जिलाधिकारी नितिन गावंडे, निवासी उपधिकारी सुनील सूर्यवंशी, उपजिलाधिकारी प्रसेनजीत प्रधान, स्मिता बेलपत्रे, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय त्रिपाठी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोनसरी में स्टील प्रकल्प के भूमिपूजन के साथ हेडरी का प्लांट होगा शुरू : बता दें कि, आगामी मंगलवार 22 जुलाई को अपने एक दिवसीय जिला दौरे पर पहुंच रहे राज्य के मुख्यमंत्री व पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों चामोर्शी तहसील के कोनसरी स्थित लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनजी लिमिटेड के 4.5 दशलक्ष टन प्रति वर्ष क्षमता के स्टील प्रकल्प का भूमिपूजन किया जाएगा। यह प्रकल्प विदर्भ का पहला एकात्मिक स्टील प्रकल्प साबित होगा। वहीं एटापल्ली तहसील के हेड़री में निर्माण किये गये 5 दश लक्ष टन प्रति वर्ष क्षमता के आयर्न ओर ग्राईंडिंग प्लांट का उद्घाटन भी उनके हाथों होगा। लॉयड्स मेटल्स ने हेड़री का यह प्रकल्प केवल एक वर्ष में निर्माण किया है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में 10 दशलक्ष टन प्रति वर्ष क्षमता के स्लरी पाइपलाइन प्रकल्प का शुभारंभ भी किया जाएगा। यह पाइपलाइन महाराष्ट्र की पहली लौह अयस्क स्लरी पाइप लाइन होगी।
हेडरी और कोनसरी स्थित पेलेट प्लांट के बीच 85 किलोमीटर लंबी यह पाइप लाइन कच्चे माल के परिवहन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उल्लेखनीय है कि यह पाइपलाइन कार्बन उत्सर्जन में 55 प्रतिशत की कमी लाएगी और पूरी परियोजना की परिवहन दक्षता में वृद्धि करेगी।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस बांटेगी लॉलीपाप और चॉकलेट : राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्वयं गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री है। बावजूद इसके जिले की समस्याओं पर उनका किसी प्रकार से ध्यान नहीं होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से आगामी 22 जुलाई को उनके जन्मदिवस पर लोगों को लॉलीपाप और चाकलेट बांटकर उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय में लॉलीपाप व चाकलेट का केक काटकर इस दिन अनोखा आंदोलन किया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाडे ने आरोप लगाया कि, विकास के नाम पर मुख्यमंत्री व पालकमंत्री फडणवीस द्वारा लोगों को केवल लॉलीपाप दिया जा रहा है। इसी कारण उनके जन्मदिवस पर आम लोगों को लॉलीपाप व चाकलेट बांटकर अनोखा आंदोलन किया जाएगा। जंगली हाथियों के उत्पात से किसानों की फसलों का लगातार नुकसान हो रहा हैं, ऐसे किसानों को तत्काल वित्तीय मदद देने, डिमांड की राशि अदा करने वाले किसानों को बिजली के मीटर
उपलब्ध कराना, किसानों को कर्जमुक्त बनाकर उन्हें तत्काल बोनस की राशि देना, घरकुल लाभार्थियों को तत्काल बकाया अनुदान देना, सुशिक्षित बेरोजगारों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराना, रोजगार देने के नाम पर आदिवासी युवकों को 40 ट्रक की चाबियां सौंपी गयी थी, ऐसे युवाओं को ट्रक देना आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराने के लिए कांग्रेस की ओर से यह अनाेखा आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार, 22 जुलाई की दोपहर 1 बजे कांग्रेस के जिला कार्यालय में आयोजित इस आंदोलन में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील भी ब्राह्मणवाडे ने की है।
Created On :   19 July 2025 4:32 PM IST