Gadchiroli News: गणेशपुर-सिर्सी के जंगल में हाथियों ने मचाया उत्पात ,दहशत में खेती कर रहे हैं किसान

गणेशपुर-सिर्सी के जंगल में हाथियों ने मचाया उत्पात ,दहशत में खेती कर रहे हैं किसान
  • धान फसलों को तबाह किया
  • किसानों का भारी संख्या में नुकसान

Gadchiroli News जंगली हाथियों का झुंड पिछले साढ़े तीन वर्षों से जिले में उत्पात मचा रहे है। पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने देलोड़ा, टेंभा, चुरचुरा के जंगलों में और परिसर के खेतों में प्रवेश कर उत्पात मचाया था। अब बुधवार, 16 जुलाई को देर रात गणेशपूर-सिर्सी के जंगल परिसर व खेतों में प्रवेश कर जंगली हाथियों ने धान फसलों को तबाह किया है। जिससे परिसर के किसानों का काफी संख्या में नुकसान हुआ है।

प्रतिवर्ष जंगली हाथियों के झुंड की वजह से किसानों का भारी संख्या में नुकसान हो रहा है। वहीं जंगली हाथी का झुंड कहीं से भी आकर खेतों में प्रवेश करता है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों के झुंड की दहशत में किसानों को खेती करनी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली जिला जंगलों से सटा होने की वजह से यहां पर वनोपज बड़ी संख्या में उपलब्ध है। जिसकी वजह से जंगली हाथियों को खरीफ और रबी सीजन के साथ ग्रीष्मकाल में भी भोजन और पानी की सुविधा आसानी से उपलब्ध होती है।

वहीं जिले में बारमाही नदियां होने की वजह से पानी की समस्या से भी राहत मिलती है। जिसकी वजह से पिछले साढ़ेतीन वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड जिले में विचरण कर रहा है। वहीं बुधवार, 16 जुलाई को देर रात गणेशपूर-सिर्सी के जंगलों में प्रवेश कर वहां से धान फसलों की गंध सूंघकर खेतों में प्रवेश किया और कुछ किसानों की धान फसलों को तबाह कर दिया। दिन-ब-दिन जंगली हाथियों द्वारा किसानों का भारी संख्या में नुकसान हो रहा है। लेकिन वनविभाग द्वारा वित्तीय सहायता नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों का तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग किसानों ने वन विभाग से की है।

Created On :   18 July 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story