Gadchiroli News: जिला परिषद स्कूल में पहली से सातवीं तक पढ़ाने के लिए केवल एक शिक्षक

जिला परिषद स्कूल में पहली से सातवीं तक पढ़ाने के लिए केवल एक शिक्षक
  • मामला मुलचेरा तहसील के मोहुर्ली स्कूल का
  • संतप्त अभिभावक टीसी निकालने की तैयारी में

Gadchiroli News ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों को गांव में शिक्षा मिले, इसलिए विभिन्न गांवों में जिला परिषद की स्कूल चलाई जा रही है। लेकिन अनेक जगह पर शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।

ऐसा ही एक मामला मूलचेरा तहसील के मोहुर्ली गांव के जिला परिषद स्कूल में सामने आया है। यहां पर कक्षा पहली से लेकर सातवीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए केवल एक ही शिक्षक कार्यरत होने के कारण विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान होते देख चिंतित अभिभावक अब अपने बच्चों की टीसी स्कूल से निकालने की जिद पर अड़ गये है। जानकारी के अनुसर मोहुर्ली गांव की जिला परिषद स्क्ूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा सातवीं की शिक्षा की सुविधा होकर यहां पर कुल 94 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है। बताया जाता है कि, इस स्कूल में पहले तीन शिक्षक कार्यरत थे। लेकिन दो शिक्षकों का तबादला होने के बाद पिछले दो माह से नये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके कारण संपूर्ण स्कूल की जिम्मेदारी केवल एक ही शिक्षक पर आ पड़ी है।

इधर एक शिक्षक को सात कक्षाएं संभालने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इस स्कूल में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इस संदर्भ में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वप्निल नैताम ने स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग का ज्ञापन शिक्षा अधिकारी को सौंपा है। बावजूद इसके अब तक नये शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई। जिसके कारण गुस्साएं अभिभावकों अपने बच्चों की टीसी निकालने की मांग कर रहे हंै। यदि अभिभावक अपने बच्चों की टीसी निकालेंगे तो उक्त स्कूल बंद हो सकती है। जिससे शिक्षा विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल नये शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की जा रही है।


Created On :   19 July 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story