फैसला: महाराष्ट्र के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का जल्द ही होगा कायाकल्प

महाराष्ट्र के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का जल्द ही होगा कायाकल्प
  • एशियाई विकास बैंक द्वारा 4000 करोड़ का ऋण स्वीकृत
  • पहले चरण में मिलेगा 1200 करोड़ का लोन
  • धाराशीव में 500 बेड से सुसज्जित अस्पताल का निर्माण होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का कायाकल्प जल्द ही होगा। इस कार्य के लिए एशियाई विकास बैंक ने कई वर्षों से प्रलंबित 4000 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है। पहले चरण में सैद्धांतिक तौर पर 1200 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है। इस ऋण की मंजूरी पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आकांक्षी जिलों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण जिला अस्पताल स्थापित करने का निर्देश देते हुए धाराशीव जिले में 500 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में दिया है। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और एशियाई विकास बैंक के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। इस बैठक की शुरुआत में मित्रा संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण परदेशी ने बताया कि एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सुधार किए जाने पर लंबित ऋण एशियाई विकास बैंक ने स्वीकृत किए है। एशियाई विकास बैंक के इस ऋण के माध्यम से राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य तृतीयक देखभाल को सक्षम किया जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं को और सक्षम करने की बात मुख्यमंत्री पहले भी कई बार कह चुके हैं। उनका लक्ष्य स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाना है।

सह्याद्रि गेस्ट हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और एशियाई विकास बैंक के अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। इस बैठक की शुरुआत में मित्रा संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण परदेशी ने बताया कि एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सुधार किए जाने पर लंबित ऋण एशियाई विकास बैंक ने स्वीकृत किए है। एशियाई विकास बैंक के इस ऋण के माध्यम से राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य तृतीयक देखभाल को सक्षम किया जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं को और सक्षम करने की बात मुख्यमंत्री पहले भी कई बार कह चुके हैं। उनका लक्ष्य स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाना है।

धाराशीव में सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण

पहले चरण में एशियाई विकास बैंक ने 1200 करोड़ रुपये के ऋण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। धाराशीव एक आकांक्षी जिला है, इसलिए मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि यहां 500 बेड वाला सभी सुविधायुक्त जिला अस्पताल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया तत्काल क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को धाराशीव में जिला अस्पताल बनाने के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही परभणी में एक जिला अस्पताल के निर्माण का मामला भी विचाराधीन है। फिलहाल अलीबाग में निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है

स्वास्थ्य मंत्री ने समाधान व्यक्त किया

स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय पर समाधान जताते हुए कहा कि धाराशीव जिले में सुविधायुक्त अस्पताल के निर्माण से इस क्षेत्र एवं आस-पास के जिलों के मरीजों को काफी लाभ होगा तथा चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को भी इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आकांक्षी जिला होने के नाते धाराशीव को ऐसे अच्छे प्रोजेक्ट की जरूरत है।

Created On :   12 Feb 2024 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story