Mumbai News: 109 करोड़ से विदर्भ में पहला बलून बांध गोंदिया की बाघ नदी पर बनेगा

109 करोड़ से विदर्भ में पहला बलून बांध गोंदिया की बाघ नदी पर बनेगा
  • रजेगांव-काटी उपसा सिंचन योजना को मिलेगा जीवनदान
  • 10 हजार एकड़ की खेती होगी सिंचित
  • अमेरिका और चीन की टेक्नोलॉजी पर आधारित है बांध
  • सबसे पहले जलगांव की गिरना नदी पर प्रायोगिक तौर पर बना था

Gondia News महाराष्ट्र के अंतिम छोर के गोंदिया जिले में नदी के पानी को रोकने के लिए व इस पानी को सिंचाई के लिए उपयोग लाने नए तरीके का बलून बंधारा रजेगांव स्थित बाघ नदी पर विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से निर्माण होने जा रहा है। अग्रवाल ने सरकार से अनुरोध कर 109 करोड़ रुपए की राशि जलसंपदा विभाग से मंजूर कराई है।

अमेरिका और चीन की टेक्नोलॉजी पर आधारित बलून बंाध गोंदिया तहसील के रजेगांव बाघ नदी पर रजेगांव-काटी उपसा सिंचन योजना को जीवनदान देने निर्मित होने जा रहा है। भारत में बलून बांध की निर्मिति सबसे पहले जलगांव की गिरना नदी पर प्रायोगिक तौर पर हुई थी, उसके बाद अनेक नदियों पर इसका निर्माण किया गया, लेकिन विदर्भ में पहली बार किया जा रहा है।

अग्रवाल ने बताया कि रजेगांव-काटी उपसा सिंचन योजना बनाई तो गई पर पानी का ठहराव न हो पाने के कारण ये योजना मृत रूप में पड़ी हुई है, जिसका फायदा सिंचाई के लिए अबतक नहीं हो पाया। परंतु हमने सरकार से बार-बार आग्रह कर रजेगांव बाघ नदी पर बैराज की मांग की। जिस पर सरकार ने हमें 109 करोड़ रुपए लागत का बलून बांध दिया है। 25 से 40 फीट तक रेत होने पर नीचे सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा। जिस पर यह खड़ा रहेगा। बलून बांध में पानी के ठहराव से करीब 10 हजार एकड़ क्षेत्र सिंचित होगा। जल्द ही इस कार्य की शुरुआत को लेकर विदर्भ पाटबंधारे विभाग के अधिकारियों से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।


Created On :   13 May 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story