- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद गुट के विधायक संदीप क्षीरसागर...
Mumbai News: शरद गुट के विधायक संदीप क्षीरसागर ने लगाया अजित के समर्थन में बैनर, जल्द फैसला लेने की मांग

- शरद पवार के दो विधायकों ने पत्र लिखा
- पत्र लिखकर अजित गुट के साथ जाने पर जल्द फैसला लेने को कहा
- क्षीरसागर ने लगाया अजित के समर्थन में बैनर
Mumbai News सोमदत्त शर्मा। राकांपा के दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चा के बीच अब राकांपा (शरद) के दो विधायकों ने अपने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को पत्र लिखकर अजित पवार के साथ जाने को लेकर जल्द फैसला लेने को कहा है। राकांपा (शरद) के एक वरिष्ठ नेता ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि जब से शरद पवार ने अजित गुट के साथ जाने को लेकर बयान दिया है, उसके बाद से पार्टी के भीतर ही इस पर एक राय बनती हुई दिखाई दे रही है। इस नेता ने यह भी कहा कि पार्टी के लगभग सभी नेता शरद पवार के बयान के समर्थन में आ गए हैं। सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले ही पार्टी के दो विधायकों ने पवार को पत्र लिखकर अजित गुट के साथ जाने को लेकर जल्द फैसला लेने को कहा है।
विधायकों ने पत्र में क्या लिखा है?
शरद गुट के जिन दो विधायकों ने पवार को पत्र लिखा है, उसमें राज्य में होने वाले स्थानीय चुनाव से पहले जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि पत्र में विधायकों ने लिखा है कि जब से राज्य में महायुति की सरकार बनी है और अजित पवार वित्त मंत्री बने हैं, तभी से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जितने भी फंड की मांग अजित से की गई हैं, वह उन्होंने पूरी की हैं। ऐसे में अगर हम अजित गुट के साथ रहकर काम करेंगे तो उससे हमारे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ राज्य के विकास में भी तेजी आएगी। ऐसे में आपने अजित गुट के साथ जाने को लेकर जो बयान दिया है और दोनों गुटों के एक साथ आने की जिम्मेदारी सुप्रिया सुले को दी गई है, उस मामले में जल्द फैसला होना चाहिए। राकांपा के दोनों गुटों के कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि पार्टी फिर से एकजुट हो जाए।
शरद के विधायक का अजित पवार के समर्थन में पोस्टर
राकांपा (शरद) के बीड से एकमात्र विधायक संदीप क्षीरसागर हैं। संदीप ने अब बीड के अपने विधानसभा क्षेत्र में अजित और शरद पवार का एक साथ फोटो बैनर पर लगाया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं बीड के पालकमंत्री अजित पवार ने बीड विधानसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों के लिए भरपूर विकास निधि को मंजूरी दी है। इसके साथ ही क्षीरसागर ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने जिले के विकास कार्यों को लेकर अजित पवार से मुलाकात की थी और विकास कार्यों को फंड मुहैया कराने के लिए कहा था। जिसे उन्होंने विनम्रता से स्वीकार करते हुए विकास निधि को मंजूरी भी दे दी। इसके लिए हम उनका मनपूर्वक आभार व्यक्त करते हैं। क्षीरसागर द्वारा लगाए गए बैनर के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी दोनों गुटों के एक साथ आने की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है
Created On :   23 May 2025 9:04 PM IST