नायलॉन मांजा पर पुलिस की नकेल, छापे में 15 विक्रेताओं को किया गिरफ्तार

नायलॉन मांजा पर पुलिस की नकेल,  छापे में 15 विक्रेताओं को किया गिरफ्तार
  • कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आया महकमा
  • 3 लाख 13 हजार 100 रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नायलॉन मांजा को लेकर न्यायालय की कड़ी फटकार के बाद शहर पुलिस हरकत में आ गई है। गुरुवार को पुलिस के टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनसे करीब 3 लाख 13 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने नागरिकों से आस-पास कहीं पर भी नायलॉन मांजे की बिक्री करने वाले के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील की है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

तहसील पुलिस थाना : तहसील पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगाली पांजा में छापा मारा। यहां अहमद रजा खान अब्दुल खान (19) घर के पास बाइक (एम.एच.-31-बी.डब्ल्यू-6890) पर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बेचते मिला। पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी से 50 चकरी, बाइक व नकदी 1800 रुपए सहित 57 हजार रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई गरुडखांब, चितारओली मेट्रो स्टेशन के पास की गई। यहां आरोपी मो. आवेज उर्फ अस्सू मो. शकील उमर (19), दहीबाजार, इतवारी निवासी से 8 नायलॉन मांजा चकरी सहित 4200 रुपए का माल जब्त किया गया।

यशोधरानगर थाना : यशोधरा नगर पुलिस ने संजीवनी क्वार्टर में छापा मारकर जीशान अली आसिफ अली को घर से नायलॉन मांजा बेचते हुए पकड़ा। 9 चकरियों सहित 6300 रुपए का माल जब्त किया। पूछताछ में उसने बताया कि, उसने हर्ष रवि मतेलकर कांजी हाउस चौक निवासी से मांजा खरीदा था। पुलिस ने वनदेवी नगर में आरोपी कमलाकर उर्फ सोनू विजय हेड़ाऊ, विनोबा भावे नगर निवासी के खिलाफ कार्रवाई कर उससे 7 नायलॉन मांजा चकरी सहित 4200 रुपए का माल जब्त किया।

शांति नगर थाना : शांति नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर प्रेम नगर, लोधीपुरा में छापा मारकर राहुल मलू रमेश पाल को नायलॉन मांजा बेचते हुए पकड़ा। आरोपी से 9 चकरियों सहित 6300 रुपए का माल जब्त किया।

कपिल नगर थाना : कपिल नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाबादीप सिंग नगर में छापा मारा और शेख समीर शेख शाबिर, हिवरी नगर झोपड़पट्टी निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपी से 4 नायलॉन मांजा चकरी सहित 2800 रुपए का माल जब्त किया।

सक्करदरा थाना : सक्करदरा पुलिस ने छोटा ताजबाग के पास छापा मारकर आरोपी मेहक विजय पराते, जागनाथ बुधवारी, अभिषेक सिंग सोलंकी, अयोध्या नगर, उत्कर्ष विजय पराते, जागनाथ बुधवारी और तेजस चरड़े, उमरेड रोड निवासी को गिरफ्तार कर 18 चकरियां, एक्टिवा (एम.एम.-49-बी.टी.-4899) सहित 67 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया।

प्रताप नगर पुलिस थाना : प्रताप नगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर खामला सिंधी कॉलोनी में छापा मारा और कैलास गोचवानी से 15 नायलॉन मांजे की चकरियां सहित 9 हजार रुपए का माल जब्त किया। इसी तरह साइबर पुलिस के विशेष दस्ते ने तिरंगा चौक में छापा मारकर ऋषिकेश अडीकने, गोसावी बस्ती, नंदनवन निवासी को दबोचा। दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-डब्ल्यू.-4451), 7 चकरियां सहित 55 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया।

सदर पुलिस थाना : सदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर निशांत वाघमारे, आदर्श नगर, पांचपावली और श्रेयांशु नितीन खापर्डे, पंचशील नगर, पांचपावली निवासी को गिरफ्तार कर 3 चकरियां, एक्टिवा (एम.एच.-49-ए.एफ.-6608) सहित करीब 1 लाख 900 रुपए का माल जब्त किया।

Created On :   12 Jan 2024 6:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story