Nagpur News: नागपुर की कुछ गलियों में बैरिकेड्स किनारे किए, मिली राहत

नागपुर की कुछ गलियों में बैरिकेड्स किनारे किए, मिली राहत
  • तीन पहिया, चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध जारी
  • प्रतिनिधिमंडल यातायात पुलिस उपायुक्त से मिला

Nagpur News गणेशोत्सव को लेकर इतवारी-गांधीबाग मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। जाम से निजात पाने के लिए पुलिस के यातायात विभाग के उपायुक्त लोहित मतानी ने गांधीबाग, इतवारी, मस्कासाथ परिसर में तीन पहिया व चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें बंद िकया गया है, लेकिन बुधवार को कुछ गलियों में बैरिकेड्स किनारे करने से दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि यह आदेश के तहत हुआ है अथवा समझ-बूझ की ढील, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

व्यापार पर प्रतिकूल असर : व्यापारियों का कहना है कि परिसर में तीन पहिया और चारपहिया वाहनों के प्रतिबंध का उनके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। क्योंकि आदेशनुसार, उनके मालवाहक सुबह 10 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद ही परिसर में प्रवेश कर पाएंगे। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को नागपुर इतवारी किराना मर्चंट्स एसोसिशन का प्रतिनिधिमंडल यातायात पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी से मिला। उन्हंे सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इतवारी में दूरदराज के क्षेत्र से ग्राहक खरीदी करने के लिए आते हैं। उन्हें मार्केट से सामान ले जाने के लिए तीनपहिया और चारपहिया वाहनों के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

व्यवस्था में सुधार जरूरी : एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद सेदानी ने बताया कि मार्केट में त्योहारों के दौरान खरीदी-बिक्री बढ़ जाती है और ऐसे समय में व्यावसायिक वाहनाें के आवागमन पर बंदी लगाने से व्यापार चौपट हो जाएगा। यातायात विभाग व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास करे, ताकि स्थानीय व्यापार नियमित रूप से चलता रहे और त्योहारों के दौरान आम उपभोक्ताओं को भी असुविधा न हो।


Created On :   28 Aug 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story