- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश की...
Nagpur News: दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश की अवधि 7 मई तक, अभी जिले में हजार से ज्यादा सीटें रिक्त
- निजी स्कूलों में 25% सीट आरक्षित
- दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश की अवधि 7 मई तक
Nagpur News. आरटीई की तीसरी प्रतीक्षा सूची की प्रवेश प्रक्रिया चालू है। बुधवार 7 मई तक दस्तावेज पड़ताल कर प्रवेश लेने की अवधि है। जिनके नाम प्रतीक्षा सूची में हैं, उनके दस्तावेजों की पड़ताल कर तत्काल प्रवेश निश्चित करने का शिक्षा विभाग ने आह्वान किया है। लॉटरी निकालकर 6963 बालकों को सीट आवंटित की गई थीं। उसमें से अभी तक 5865 बालकों के प्रवेश निश्चित हो पाए हैं। 1098 सीटें अभी रिक्त हैं।
29913 आवेदन भरे गए
आरटीई प्रवेश के लिए 646 स्कूलों ने पंजीकरण किया। इन स्कूलों में 7005 सीटें आरक्षित की गईं। लॉटरी निकालकर 6963 बालकों को स्कूल आवंटित किए गए। उनमें से 4599 बालकों के दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित किए गए। रिक्त सीटें भरने के लिए प्रतीक्षा सूची के दो चरणों में 1252 बालकों के पालकों ने दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित किए। तीसरे चरण में 14 बालकों को प्रवेश दिया गया है। बुधवार 7 दस्तावेजों के पड़ताल की प्रक्रिया चलेगी। उसके बाद रिक्त रहने वाली सीटें भरने के लिए प्रतीक्षा सूची के चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
निजी स्कूलों में 25% सीट आरक्षित
शिक्षा का अधिकार कानून अंतर्गत पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक कमजोर वर्ग के बालकों को आरटीई अंतर्गत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट आरक्षित की जाती हैं। ऑनलाइन आवेदन मंगवाकर लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किया जाता है। लॉटरी में चयन होने पर बालकों के दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश-पत्र जारी किया जाता है। निर्धारित अवधि में दस्तावेजों की पड़ताल कर प्रवेश निश्चित करने में चूक जाने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल बालकों को प्रवेश का अवसर दिया जाता है। प्रतीक्षा सूची के तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
Created On :   5 May 2025 7:39 PM IST