Nagpur News: एम्स में 900 ग्राम नवजात शिशु की हार्ट सर्जरी, सांस लेने में हो रही थी परेशानी

एम्स में 900 ग्राम नवजात शिशु की हार्ट सर्जरी, सांस लेने में हो रही थी परेशानी
  • सफल पीडीए सर्जरी एम्स की उपलब्धि
  • दो दिन बाद सांस हुई सामान्य
  • सफल पीडीए सर्जरी एम्स की उपलब्धि

Nagpur News. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर में 900 ग्राम वजन की नवजात बच्ची की सफलतापूर्वक जटिल हार्ट सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद इस प्री-मैच्योर बच्ची को नया जीवन मिला है। यह विदर्भ में सबसे कम आयु वाले नवजात शिशु पर की गई पहली सर्जरी है। सर्जरी को पीडीए सर्जरी कहा जाता है। यह बच्ची 26 सप्ताह के गर्भावस्था में जन्मी थी। जन्म के तुरंत बाद ही गंभीर हृदय संबंधी परेशानी ‘पेटेंट डक्टस आर्टेरियस' (पीडीए) से जूझ रही थी। इस स्थिति में हृदय की एक रक्त वाहिका जो जन्म के बाद बंद हो जानी चाहिए, वह खुली रह जाती है। जिससे हृदय और फेफड़ों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में डॉक्टरों ने इस समस्या का निदान किया। दवाओं से स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प चुना गया।

दो दिन बाद सांस हुई सामान्य

पीडीए सर्जरी सीटीवीएस सर्जन डॉ. हेमंत बोधनकर के नेतृत्व में डॉ. फ्रैंकलीना, बाल शल्य चिकित्सक डॉ. नीलेश नागदेवे, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. ओम शुभम आसई और नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत बानाइत ने सफल सर्जरी की। बच्ची को एनआईसीयू में डॉ. संजना एचएस, डॉ. अमित कुमार और नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में रखा गया। सर्जरी के दो दिन बाद बच्ची की सांसें सामान्य हुई। एक सप्ताह के बाद वेंटिलेटर से हटाया गया। फिर उसने धीरे-धीरे दूध पीना शुरू किया। बच्ची का वजन भी बढ़ने लगा और वह सामान्य हुई। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सफल पीडीए सर्जरी एम्स की उपलब्धि

एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. पी.पी. जोशी ने कहा कि, यह एम्स की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा का प्रमाण है। 900 ग्राम की बच्ची की सफलतापूर्वक पीडीए सर्जरी करना चिकित्सीय उपलब्धि है। मेडिकल अधीक्षक डॉ. सीमा पारवेकर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि, यह एम्स में नवजात देखभाल की गुणवत्तापूर्ण सेवा का उदाहरण है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग प्रमुख डॉ. सुचिता मुंडले ने कहा कि, यह सफलता हमारी टीम के समर्पण और सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है।

Created On :   25 May 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story