Nagpur News: अवैध कोयला टाल पर पुलिस ने मारा छापा , 8 लोगों पर मामला किया दर्ज

अवैध कोयला टाल पर पुलिस ने मारा  छापा , 8 लोगों पर मामला किया दर्ज
  • 35 टन कोयला, ट्रक, दोपहिया वाहन सहित लाखों का माल जब्त
  • सप्ताह भर पहले भी की गई थी कार्रवाई

Nagpur News कन्हान थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडाला शिवार में अवैध कोयला टाल पर कन्हान पुलिस ने छापा मारा। वहां से 35 टन कोयला, ट्रक तथा दाेपहिया वाहन कुल 1 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक सप्ताह पहले कन्हान पुलिस ने नागपुर-जबलपुर रोड पर टेकाड़ी शिवार में एक खेत से फरमान फिरोज शेख, कामठी, येरखेड़ा निवासी से 5 टन कोयला जब्त किया था। इसके बावजूद फरमान शेख ने पुन: खंडाला शिवार में अवैध रूप से कोयला कारोबार शुरू कर दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार की रात 9.30 बजे पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटील के नेतृत्व में कन्हान पुलिस की एक टीम ने खंडाला शिवार में कोयला टाल पर छापा मारा और चोरी का कोयला खरीदते-बेचते हुए 8 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

चोरी का काेयला ले जाने के लिए ट्रक क्र. केएनएल-01, एजे-4484 की जांच की गई, तो उसमें 25 टन कोयला भरा मिला। पुलिस ने घटना स्थल से 24 बोरियों में भारा कोयला, 6 दोपहिया वाहन, खरीदा गया एक टन कोयला तथा खरीदी के बाद जमीन पर पड़ा 9 टन कोयला कुल 35 टन कोयला जब्त किया। जब्त किए गए कोयले को वेकोलि के सुपुर्द किया गया। इस मामले में वेकोलि कामठी ओसीएम सुरक्षा रक्षक नागपुर निवासी अनूप विष्णु धकाते की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टाल मालिक फरमान फिरोज शेख, दोपहिया वाहन क्र. एमएच-40, एस-1175 के चालक राजेंद्र भाऊराव नेवारे, एमएच-40, बीवाय-6514 के चालक रोहित गजानन पाचपोंगले, एमएच-40, बीबी-6616 के चालक दिलीप गुलाब गोडगे, एमएच-40, एवाय-3812 के चालक आलोक कैलास राऊत, एमएच-40, सीजेड-2082 के चालक अमित अनिल गजभिये, एमएच-40, डब्ल्यू-5818 के चालक बाबूलाल टीकाराम पटले सभी गोंडेगांव निवासी, ट्रक चालक इंदौर ट्रांसपोर्ट नगर, मध्य प्रदेश निवासी दुर्गेश सिंह महेंद्र सिंह चौहान (33) के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को सूचना पत्र देकर छोड़ दिया। मामले की जांच जारी है।


Created On :   6 May 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story