- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे से नहीं मिला ब्लाक, पांचपावली...
Nagpur News: रेलवे से नहीं मिला ब्लाक, पांचपावली उड़ानपुल तोड़ने की गति हुई धीमी

- 19 दिन में 40 फीसदी भी नहीं टूटा पुल, लोग परेशान
- ठेका कंपनी ने 30 दिन में इसे पूरी तरह जमींदोज करने का दावा किया
Nagpur News रेलवे से ब्लाक (रेल लाइन के ऊपर काम करने के लिए मिलने वाला वक्त) मिलने में हो रही देरी के कारण पांचपावली उड़ानपुल को तोड़ने का काम सुस्त पड़ गया है। 15 अप्रैल की शाम से इसे तोड़ा जा रहा है। ठेका कंपनी ने 30 दिन में इसे पूरी तरह जमींदोज करने का दावा किया है, लेकिन 19 दिन बाद तक यह 40 फीसदी भी नहीं टूट सका है। ठेका कंपनी का कहना है कि एसईसी रेलवे प्रशासन से ब्लाक मिलते ही काम की गति तेज हो जाएगी।
लोगों में नाराजगी : एनएचएआई ने फ्लाईआेवर को तोड़ने व नया फ्लाईआेवर बनाने का काम एनसीसी कंपनी को दिया है। फ्लाई आेवर तोड़ने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि ठेका कंपनी के अनुसार 30 दिन में फ्लाईआेवर पूरी तरह टूट जाएगा। उसके बाद राहत मिलेगी, लेकिन अब तोड़फोड़ के काम में हो रही देरी से लोगों में नाराजगी है। ठेका कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक तुषार ढोरे ने बताया कि फ्लाईआेवर के नीचे दो जगह एसईसी रेलवे की लाइन है। एनएचए के माध्यम से रेल प्रशासन से ब्लाक मांगा गया है। ब्लाक नहीं मिलने से काम में देरी हो रही हैै। फ्लाईआेवर तोड़ना आसान है, लेकिन रेलवे पटरी पर काम करने के लिए रेल प्रशासन की मंजूरी आवश्यक है। ब्लॉक मिलते ही तोड़फोड़ के काम में गति आ जाएगी।
अधिकारी करेंगे दौरा : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), ठेका कंपनी व साउथ ईस्ट सेंट्रल (एसईसी) रेलवे नागपुर मंडल के अधिकारी मंगलवार को फ्लाईआेवर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। अब तक की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई का निरीक्षण करेंगे। रेल पटरियों के ऊपर के हिस्से को तोड़ने के लिए किस दिन ब्लॉक दिया जा सकता है, इस पर चर्चा होगी। ठेका कंपनी का दावा है कि एनएचएआई ने फ्लाईआेवर की डिजाइन से लेकर स्ट्रक्चर व कंस्ट्रक्शन की डिटेल रिपोर्ट रेल प्रशासन को पहले ही दे दी हैै। इसी रिपोर्ट में ब्लाक देने का भी उल्लेख होने का दावा ठेका कंपनी की तरफ से किया गया है।
Created On :   6 May 2025 12:49 PM IST