Nagpur News: नागपुर के मेयो हास्पिटल के भोजन में इल्ली, मेस चालक को नोटिस

नागपुर के मेयो हास्पिटल के भोजन में इल्ली, मेस चालक को नोटिस
  • एमबीबीएस विद्यार्थियों के खाने में लापरवाही
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की शिकायत

Nagpur News इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में एमबीबीएस विद्यार्थियों के भोजन में इल्ली पायी गई थी। मेयो प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेस चालक को नोटिस दिया है। साथ ही विद्यार्थियों स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उपाय योजना की गई है।

मामले को दबाने की कोशिश : 13 अप्रैल को मेयो के गर्ल्स हॉस्टल में भोजन की थाली में इल्ली निकली थी। इसकी शिकायत वार्डन से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रियदर्शी सम्राट अशोक बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अनिकेत कुत्तरमारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शिकायत कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजे गए शिकायत-पत्र में बताया गया है कि मेयाे में एमबीबीएस की छात्राओं के लिए एक ही हॉस्टल है। यहां भोजन करते समय एक छात्रा की थाली में परोसी गई सब्जी में इल्ली नजर आयी थी। वार्डन को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न कर मामले को दबाने की कोशिश की गई।

अब जांच टीम गठित : इस गंभीर मामले की जानकारी मेयो के अधिष्ठाता डॉ. रवि चव्हाण को नहीं दी गई। हाल ही में अधिष्ठाता तक इस मामले की जानकारी पहुंची है। उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए गंभीरता से दखल ली है। मेयो प्रशासन ने संबंधित मेस चालक को नोटिस दिया है। इसके अलावा मेस में मिलेनवाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करने एक टीम तैयार की गई। हॉस्टल के विद्यार्थियों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता। इसकी शिकायत भी कुत्तरमारे ने पत्र में की है। अधिष्ठाता को इस बारे में किसी ने शिकायत नहीं की है। इसकी भी जांच की जानेवाली है।


Created On :   6 May 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story