Nagpur News: हनी ट्रैप के कारण गिरायी थी आघाडी सरकार, सीडी हमारे पास है

हनी ट्रैप के कारण गिरायी थी आघाडी सरकार, सीडी हमारे पास है
  • विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार का दावा
  • पूर्व अधिकारी के अलावा मंत्री स्तर के बड़े नेता शामिल

Nagpur News अधिकारियों व मंत्रियों के हनी ट्रैप के प्रकरण काे सही ठहराते हुए विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया है कि हनी ट्रैप प्रकरण के कारण ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की महाविकास आघाडी सरकार को गिराया गया था। बड़े नेताओं की सीडी थी इसलिए सत्तापलट किया गया। वडेट्टीवार ने कहा-हनी ट्रैप की सीडी हमारे पास है। समय आने पर उसे सार्वजनिक किया जाएगा। शनिवार को वडेट्टीवार ने पत्रकारों से चर्चा की। गुरुवार को मुंबई विधानसभा में नाना पटोले ने यह प्रकरण उठाया था। पेन ड्राइव दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि हनी ट्रैप में कई बड़े लोग शामिल है। दावा किया गया था कि हनी ट्रैप में 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पूर्व अधिकारी के अलावा मंत्री स्तर के बड़े नेता शामिल थे।

पटोले के आरोप को मुख्यमंत्री देवंेंद्र फडणवीस व गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने निराधार ठहराया था। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि ना हनी हुआ है ना ट्रैप। इस संबंध में वडेट्टीवार ने कहा-मुख्यमंत्री जो बोल रहे हैं उससे अधिक जानकारी सरकार व विपक्ष के पास है। पहले जो सत्तापलट हुआ वह भी ऐसी सीडी से ही हुआ। इसमें कई बड़े लोग फंसे हैं। इसपर अधिक कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है। किसी को किसी के निजी मामले में झांकने का अधिकार नहीं है। इसलिए हम चुप है। लेकिन जब भी सीडी दिखाएंगे तो 10 हजार से 20 हजार रुपये की टिकट पर चित्र दिखाने पड़ेंगे। उसके लिए विशेष निमंत्रित व विशिष्ट लोगों को बुलाना पड़ेगा। हनी ट्रैप के संबंध में कई प्रमाण है।

सभी के दिमाग में हवा : विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की पराजय को लेकर वडेट्टीवार ने कहा-लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आघाडी के सभी नेताओं के दिमाग में हवा घुस गई थी। घमंड छा गया था। इसी कारण से सही समय पर सही निर्णय नहीं लिए गए। लोकसभा में जीत से लग रहा था कि विधानसभा में भी जीत मिलेगी। सबको लग रहा था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। इसलिए चुनाव में उम्मीदवारी की टिकट सबसे अधिक अपने जेब में रखने का प्रयास किया जा रहा था। चुनाव प्रचार की योजना बनाने में 40 दिन खराब कर दिए गए। 28 से 30 बैठकों के बाद भी योजना नहीं बनी। उद्धव ठाकरे ने आघाडी की पराजय को लेकर जाे कहा है वह सही है।


Created On :   19 July 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story