- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर से नागद्वार एसटी बसों को हरी...
Nagpur News: नागपुर से नागद्वार एसटी बसों को हरी झंडी , 20 से 30 जुलाई तक होगी यात्रा

- परमिट के लिए करनी पड़ी मशक्कत
- शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक हर आधे घंटे में बस
Nagpur News उपराजधानी के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। लंबे समय से परमिट की जटिलताओं में उलझीं एसटी बसों को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। नागपुर से नागद्वार के लिए 40 से अधिक बसों को परमिट जारी किया गया है, जिसके बाद ये बसें अब यात्रियों को लेकर नागद्वार के लिए तैयार हैं। 20 से 30 जुलाई के बीच ये बसें शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक हर आधे घंटे में नागपुर से नागद्वार के लिए रवाना होंगी। वहीं, पचमढ़ी से भी ये बसें दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक हर आधे घंटे में नागपुर के लिए वापसी करेंगी।
नागपुर डिपो की एसटी बसें प्रतिदिन 400 से अधिक मार्गों पर संचालित होती हैं, जो लाखों यात्रियों के लिए जीवनरेखा का काम करती हैं। विशेष रूप से उन परिवारों के लिए, जिनके पास निजी वाहन नहीं हैं, एसटी बसें सबसे किफायती और सुविधाजनक विकल्प हैं। त्योहारों के मौसम में इन बसों की मांग और बढ़ जाती है। हाल ही में आषाढ़ी एकादशी के दौरान पंढरपुर के लिए 65 अतिरिक्त बसें और धापेवाड़ा के लिए 23 विशेष बसें चलाई गई थीं, जिससे न केवल यात्रियों को सुविधा हुई, बल्कि एसटी महामंडल को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ।
आगामी नागपंचमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के नागद्वार में होने वाला मेला एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जहां नागपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग पहुंचते हैं। अधिकांश यात्री अपनी यात्रा के लिए एसटी बसों पर निर्भर हैं, क्योंकि यह किफायती और विश्वसनीय है। इस बार, हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार से परमिट प्राप्त करने में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई अधिकारियों ने मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त के समक्ष इस मुद्दे को उठाया और निरंतर प्रयासों के बाद शुक्रवार को नागपुर की बसों को परमिट मिल गया। इसके साथ ही, गणेशपेठ बस स्टैंड से इन बसों का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है।
विधानसभा में भी उठा था मुद्दा : मुंबई में चल रहे 2025 के मानसून सत्र के दौरान नागपुर के विधायक अभिजीत वंजारी ने विधान परिषद में नागद्वार-पचमढ़ी यात्रा के लिए एसटी बसों को परमिट देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि हर साल लाखों नागपुरवासी और विदर्भ के भक्त पचमढ़ी में आयोजित नागद्वार यात्रा में शामिल होते हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार से परमिट प्राप्त करने में देरी के कारण यात्रियों को असुविधा होती है। वंजारी ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार को मध्य प्रदेश सरकार के साथ बातचीत कर परमिट प्रक्रिया को सरल करना चाहिए, ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
Created On :   19 July 2025 5:59 PM IST