- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्य में 11वीं कक्षा के लिए अब तक...
Nagpur News: राज्य में 11वीं कक्षा के लिए अब तक हुए 28 फीसदी प्रवेश, पहला ही राउंड हुआ

- राज्य में कुल 21 लाख 37 हजार 550 सीट
- नागपुर विभाग में 2.14 लाख सीट
- शेष 72 प्रतिशत को लेकर कवायदें
Nagpur News राज्य में इस वर्ष केंद्रीय ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 11वीं की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 19 मई से शुरू की गई थी। इन दो महीनों में केवल पहले ही राउंड की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें अब तक सिर्फ 28 प्रतिशत प्रवेश हुए हैं। प्रवेश प्रकिया में हाे रही देरी के चलते विद्यार्थी, अभिभावक से लेकर शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शेष 72 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने में अभी कितना समय लगेगा, यह सवाल उठाया जा रहा है।
15 लाख 40 हजार 505 सीटें रिक्त : पूरे राज्य में 9483 कॉलेजों में 11वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। अब तक 14 लाख 10 हजार 612 छात्रों ने पंजीकरण किया है। राज्य में कुल 21 लाख 37 हजार 550 सीटें हैं। हाल ही में पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें 5 लाख 97 हजार 45 छात्रों ने अपना प्रवेश निश्चित किया। अभी भी 15 लाख 40 हजार 505 सीटें रिक्त हैं। नागपुर विभाग में 1285 जूनियर कॉलेजों में 2 लाख 14 हजार सीटों और नागपुर जिले में करीब 98 हजार सीटों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। शिक्षा विभाग ने 17 जुलाई को दूसरे राउंड की प्रवेश सूची प्रकाशित करने की सूचना जारी की थी।
टाइम टेबल में बदलाव : शालेय शिक्षा विभाग ने 21 मई से छात्रों का प्रत्यक्ष पंजीकरण शुरू किया था। हालांकि, शिक्षा विभाग की वेबसाइट ठप हो गई थी। वेबसाइट ठीक करने के बाद 26 मई से प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू की गई, जो 3 जून तक चलने वाली थी। इस समय सीमा को पहले 5 जून और फिर 8 जून तक बढ़ाया गया। 11 और 12 जून को कॉलेज कोटा में प्रवेश लिया गया। 14 जून से सामान्य प्रवेश शुरू होने वाला था, लेकिन शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया को 10-12 दिन आगे बढ़ा दिया। इसके बाद 26 जून को सुधारित टाइम टेबल जारी किया। इसके अनुसार पहले राउंड की कॉलेज सूची 30 जून को प्रकाशित की गई और प्रवेश प्रक्रिया 1 से 7 जुलाई तक जारी रही। इस तरह तकनीकी खराबी के कारण अब तक कई बार टाइम टेबल में बदलाव किया गया।
शुरू कर सकते हैं कक्षाएं : माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण संचालक ने 19 मई 2025 को एक जीआर जारी किया था। इसके अनुसार 11वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने की तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। राज्य में विद्यालय प्रबंधन को 11 अगस्त से पूर्व 11वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति दी गई थी। कुल प्रवेश क्षमता के 50 प्रतिशत पूर्ण होने के पश्चात विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के शैक्षिक हितों को ध्यान में रखते हुए 11वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति दी है।
Created On :   19 July 2025 2:51 PM IST