Nagpur News: होटल में पुलिस का छापा : मुंबई के दो एमडी तस्कर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

होटल में पुलिस का छापा : मुंबई के दो एमडी तस्कर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
  • 670 ग्राम ड्रग्स सहित 33.65 लाख रुपए का माल बरामद
  • क्राइम ब्रांच की दो स्थानों पर कार्रवाई

Nagpur News शहर में पुलिस की एमडी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सीताबर्डी में एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर मुंबई के दो तस्करों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 618 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। दूसरी कार्रवाई कपिल नगर क्षेत्र में की गई। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 52 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। एक आरोपी फरार है। दोनों कार्रवाई में 6 आरोपियों से ड्रग्स व अन्य सामग्री सहित 35.29 लाख का माल जब्त किया गया, जिसमें एमडी की कीमत करीब 33.65 लाख रुपए बताई गई है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम की इस साल में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

सीताबर्डी के होटल कन्हैया में ठहरे थे : क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर 18 मई को सीताबर्डी स्थित हनुमान गली में होटल कन्हैया के रूम नं.202 में छापा मारा। मुंबई के एमडी तस्कर वसीम खान ईमदाद खान (37), फकरूद्दीन उर्फ खिल्ली मनुद्दीन कुरैशी (26), कमला रमन माता नगर, रिक्शा स्टैंड, बैगनवाड़ी, गोवंडी, ईस्ट मुंबई अौर नागपुर के तस्कर अब्दुल वसीम अब्दुल नवाब शेख (34), हंसापुरी, वाडिया दवाखाना के पास निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 31.5 लाख का 618 ग्राम ड्रग्स पावडर, 4 मोबाइल, नकद 2 हजार, इलेक्टाॅनिक वजन कांटा व एक दोपहिया वाहन सहित 32.38 लाख का माल जब्त किया। होटल के रजिस्टर से पता चला कि, तस्कर वसीम इस साल अब तक 5-6 बार मुंबई से नागपुर आ चुका है। उसने कुछ पैडलर भी पाल रखे थे। आरोपी इस धंधे में यह कब से लिप्त हैं, पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को सीताबर्डी थाने में धारा 8(क), 22(ब), 29 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन तस्करों से बड़े लिंक उजागर हो सकते हैं।

तीन विक्रेता गिरफ्तार, एक फरार : दूसरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर मलका कालोनी, समता नगर, अंबादे के घर के पास, कपिल नगर में जाल बिछाकर ड्रग्स विक्रेता अंकित उर्फ काल्या मनोज अंबादे (26), मलका काॅलोनी, कश्यप अरविंद पाटील (19), शाहू आटा चक्की, कपिल नगर और आसिफ मलिक उर्फ कामरान शकील अहमद मलिक (23) वनदेवी चौक, प्रवेश नगर निवासी को धरदबोचा। इनसे करीब 2.60 लाख रुपए की 52 ग्राम ड्रग्स पावडर, मोबाइल, नकद 11 हजार सहित 2.81 लाख का माल जब्त किया। आरोपियों का साथी कुणाल उर्फ जम्बो कुंदन डांेगरे (26) फरार है। आरोपी कुणाल की मदद से ड्रग्स खरीदते थे। कपिल नगर पुलिस ने धारा 8(क),22(क), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ट्रेन में लाते थे ड्रग्स : मुंबई के दोनों तस्कर नागपुर में ट्रेन से आते थे और सीधे होटल में पहुंचे थे। दोनों मुंबई के बड़े तस्कर हैं। यह नागपुर में कई तस्करों से जुड़े हैं। इस कार्रवाई से नागपुर के तस्करों में हड़कंप मच गया है। आरोपी नागपुर के खास ग्राहकों को थोक भाव में एमडी देते हैं।

फोन कट करते ही दबोचा : वसीम नागपुर में ड्रग्स देने के लिए आने की सूचना पुलिस तक पहुंच चुकी थी, लेकिन कब आएगा इसकी जानकारी नहीं थी। इसके लिए पुलिस टीम ने एक पंटर को काम पर लगाया था। पंटर ने वसीम को फोन कर ड्रग्स की मांग की। उसने नागपुर में आने की तारीख बताई थी। वह रविवार, 18 मई को दोपहर करीब 1.30 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। पुलिस वसीम पर नजर रख रही थी। पंटर ने वसीम को फोन किया। फोन कट करते ही पंटर के इशारे पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

इन्होंने की कार्रवाई : यूनिट-1 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक अमोल देशमुख के नेतृत्व में हवलदार रितेश तुमडाम, सुशांत सोलंके, प्रीतम यादव, योगेश वासनिक, शरद चांभारे, हेमंत लोनारे आदि ने कार्रवाई की। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जाधव, हवलदार मनोज नेवारे, विजय यादव, अरविंद गेडेकर, विवेक अढ़ाऊ आदि ने कार्रवाई की।


Created On :   20 May 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story