- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निर्देश के बावजूद जलापूर्ति नहीं...
Nagpur News: निर्देश के बावजूद जलापूर्ति नहीं सुधरी तो गडकरी ने बुलाई बैठक

- एक माह में रिजल्ट नहीं आया, तो होगी कार्रवाई
- जलप्रदाय विभाग और ओसीडब्ल्यू को जमकर लगाई फटकार
- पालकमंत्री, विधायक और मनपा अधिकारी भी शामिल
Nagpur News जलापूर्ति, नाग नदी और पोहरा नदी प्रदूषणमुक्त अभियान पर मनपा में सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इसमें केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने एक माह के भीतर जलापूर्ति व्यवस्था सुधार का निर्देश दिया। एक माह के भीतर रिजल्ट नहीं आने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने ओसीडब्ल्यू तथा जलप्रदाय विभाग की अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी को भी जमकर फटकार लगाई। केन्द्रीय मंत्री ने पानी की ज्यादा किल्लत वाले इलाकों, सर्वाधिक टैंकर इस्तेमाल वाले क्षेत्रों तथा लीकेज होने वाले इलाकों के साथ अवैध कनेक्शन का तत्काल सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।
निधि का जुगाड़ इस तरह होगा : नाग नदी प्रदूषण मुक्त अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कर तीन माह में निविदा प्रक्रिया पूरा करते हुए प्रोजेक्ट में बरसाती नालों को जोड़ने की संभावनाओं पर भी विचार करें। मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड परिसर में कैंसर अस्पताल भी प्रस्तावित है। इस इमारत के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान विधानमंडल के जुलाई अधिवेशन में करने का भी निर्देश दिया है। नया नागपुर विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार से निधि और राज्य सरकार की योजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को दी गई है।
दो सप्ताह पहले दिया था निर्देश : विधायक प्रवीण दटके, संदीप जोशी तथा कई पूर्व नगरसेवकों ने नागरिकों को पानी की किल्लत और नियमित जलापूर्ति नहीं होने को लेकर शिकायत की थी। उस आधार पर दो सप्ताह पहले भी केन्द्रीय मंत्री ने बैठक करके मनपा अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं होने के कारण सोमवार को समीक्षा बैठक ली गई। मनपा सभागृह में हुई बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, डॉ. नितीन राऊत, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी, अजय चारठाणकर, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक विजय उफ पिंटू झलके, नरेन्द्र बोरकर उपस्थित थे।
हाकर्स के निवेदन पर आदेश : हाकर्स संगठन के अब्दुल रज्जाक और सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला धोटे ने सीताबर्डी के हॉकर्स को हटाने को लेकर निवेदन दिया गया। इस पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी और पालकमंत्री बावनकुले ने मनपा आयुक्त को नियमाें के तहत विचार करने और सहानुभूति पूर्वक कदम उठाने का आदेश दिया ।
बरसे जनप्रतिनिधि : बरसात पूर्व उपाय योजना को लेकर बैठक में हंगामा हुआ। विधायक प्रवीण दटके, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक विजय झलके, बाल्या बोरकर ने नाला और नदी सफाई पर सवालिया निशान लगाए। विजय झलके ने गर्मी के दिनों में बरसाती पानी निकासी (स्ट्राम ड्रेन लाइन) की सफाई का मुद्दा उठाया। कहा कि अब तक शहर में नदी और नालों की सफाई का 50 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो पाया है। स्ट्राम ड्रेन लाइन सफाई की योजना भी नहीं बनी है। बरसात में आपदा प्रबंधन को लेकर बोट प्रशिक्षण, नालों में फवारणी की भी कार्ययोजना नहीं बनी है। जोन के सहायक आयुक्त, कार्यकारी अभियंता पूरे मामले में आयुक्त और सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, लेकिन पीएचई से जलापूर्ति समेत सभी मुद्दों पर लापरवाही हाे रही है।
Created On :   20 May 2025 11:29 AM IST