Nagpur News: मनपा का हॉट मिक्स प्लांट प्रायोगिक रूप से हुआ शुरू

मनपा का हॉट मिक्स प्लांट प्रायोगिक रूप से हुआ शुरू
  • जीर्णोद्धार के बाद बढ़ गई है क्षमता
  • गड्ढों को बुझाने में करीब 95 करोड़ से अधिक की लागत

Nagpur News मनपा के हाटमिक्स प्लांट को पिछले दो माह से जीर्णाेद्धार के लिए बंद रखा गया है। इस स्थिति में शहर में गड्ढों को पाटने की जिम्मेदारी दो निजी एजेंसी जेट पैच और इंस्टा पैच को दी गई है। मनपा से हॉट मिक्स प्लंाट पर सालाना 5 करोड़ रुपए खर्च किया जाता है, जबकि प्लांट की पुरानी क्षमता 30 से 40 टन प्रति घंटा होने से परेशानी हो रही थी। ऐसे में दोनों एजेंसियों के माध्यम से गड्ढों को बुझाने में करीब 95 करोड़ से अधिक की लागत आ रही है। प्लांट के जीर्णाेद्धार से शहर में गड्ढों को पाटने के साथ ही डामर के रास्तों के निर्माणकार्य में कम लागत से बेहतर गुणवत्ता मिलेगी। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने प्लांट के जीर्णाेद्धार काम पर निगरानी के लिए 4 सदस्यों की समिति काे नियुक्त किया है। इस समिति में अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, यांत्रिकी अभियंता राजेश गुरुमुले, उप अभियंता लुंगे समेत अन्य का समावेश है।

बेहतर होगा काम : मनपा कार्यक्षेत्र में 2406 किमी के रास्तों का समावेश है। इसमें से 1556 किमी में डामर और 690 किमी में सीमेंट के मार्ग शामिल हैं। मनपा के हॉट मिक्स प्लंाट से मनीष नगर परिसर में 700 मीटर के डामर रास्ते को 35 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है, जबकि निजी ठेका एजेंसियों से इस रास्ते के निमार्णकार्य के लिए 1.5 करोड़ की निधि को प्रस्तावित किया गया था। ऐसे में अब बेहतर क्षमता के साथ मनपा के हॉट मिक्स प्लांट से काम होने की उम्मीद अधिकारी कर रहे हैं।

25 साल पुराना प्लांट है : मनपा प्रशासन से करीब 25 साल पुराने हॉट मिक्स प्लांट के जीर्णाेद्धार के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई थी। एजेंसी को पुराने प्लांट की मशीनों को हटाकर नई तकनीक वाले लाइट डीजल आइल प्लांट को स्थापित करना था। इसके लिए एजेंसी को करीब 60 दिनों की समयावधि दी गई थी। कार्यादेश के तहत मई के अंतिम सप्ताह में समय समाप्त होना था, लेकिन एजेंसी ने समय से पहले प्लांट का जीर्णाेद्धार कर प्रायोगिक रूप से इसे शुरू कर दिया है। नई तकनीक से प्लाट में 60 से 90 टन एस्फाल्ट प्रति घंटे में तैयार किया जा सकेगा। मनपा का दावा है कि प्लांट में प्रदूषण से सुरक्षा के साथ ही बेहतर क्षमता से काम संभव होगा।

गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी : शहर में गड्ढों को पाटने के साथ ही डामर के बेहतर गुणवत्ता वाले रास्तों को नए प्लांट से आसानी से तैयार किया जा सकेगा। इसके साथ ही मनपा की आंतरिक गुणवत्ता क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। अभी प्रायोगिक तौर पर यह शुरू है। जल्द ही सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। मनोज तालेवार, अधीक्षक अभियंता, लोककर्म विभाग, मनपा


Created On :   6 May 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story