Nagpur News: नागपुर के अलंकार चौक में बनेगा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

नागपुर के अलंकार चौक में बनेगा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
  • डॉ. आबाजी थत्ते सेवा संस्थान को जमीन आवंटित
  • नासुप्र की जानकारी के बाद हाई कोर्ट ने किया जनहित याचिका का निपटारा

Nagpur News अलंकार चौक क्षेत्र में नागपुर नागरिक सहकारी अस्पताल की बेकार पड़ी जमीन पर एक नए अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है। इस संदर्भ में नागपुर सुधार प्रन्यास ने शपथ पत्र दायर करते हुए कोर्ट को बताया कि, डॉ. आबाजी थत्ते सेवा और अनुसंधान संस्थान को यह जमीन चिकित्सा प्रयोजन के लिए आवंटित करने की नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है। जिसके चलते हाईकोर्ट ने इस मुद्दे को लेकर दायर जनहित याचिका का निपटारा कर दिया। नागपुर नागरिक सहकारी अस्पताल संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ. भालचंद्र सुभेदार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। उनका निधन होने के बाद न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं जनहित याचिका दर्ज करवाकर एड. अक्षय सुदामे को न्यायालय मित्र नियुक्त किया था। इस याचिका पर मंगलवार को न्या. नितिन सांबरे और न्या. सचिन देशमुख के समक्ष सुनवाई हुई।

यह है मामला : अलंकार चौक क्षेत्र में लगभग 62 हजार वर्ग फुट की जमीन है। इस जमीन पर पहले सहकारी अस्पताल था। वर्तमान में यह जमीन बेकार पड़ी है। याचिकाकर्ता ने इस जमीन का सार्वजनिक हित के लिए उपयोग करने की मांग की थी। 3 जनवरी 2020 को इस जमीन का पट्टा रद्द कर दिया गया। इसके बाद संबंधित संस्था ने इसके खिलाफ राज्य सरकार के समक्ष अपील की थी, जिस पर ‘स्टे’ दिया गया था। मार्च 2024 में स्टे हटने के बाद 7 मार्च 2024 को नासुप्र ने इस जमीन को आधिकारिक रूप से अपने कब्जे में ले लिया। पिछली सुनवाई में नासुप्र ने इस जमीन पर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल निर्माण के लिए धर्मादाय संस्था की मदद लेने की जानकारी कोर्ट को दी थी। मंगलवार को हुई सुनवाई में नासुप्र ने अस्पताल निर्माण के उद्देश्य से डॉ. आबाजी थत्ते सेवा संस्थान को जमीन आवंटित करने मंजूरी देने की जानकारी दी। कोर्ट ने याचिका का उद्देश्य पूरा पर इस जनहित याचिका का निपटारा कर दिया। न्यायालय मित्र के रूप में एड. अक्षय सुदामे और नासुप्र की आेर से एड. गिरीश कुंटे ने पैरवी की।

शपत पत्र में क्या कहा? : नासुप्र ने शपथ पत्र में कहा कि, कोर्ट के आदेश के अनुरूप नासुप्र ने मौजा लेंड्रा में लगभग 62 हजार वर्ग फुट की जमीन धर्मार्थ उद्देश्य के लिए यहां मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण हेतु नासुप्र जमीन विनियोग नियम 1983 के अनुसार रियायती दर पर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आवंटन के लिए स्वीकृति प्रदान की। पश्चात निविदा समिति का गठन किया गया। निविदा प्रक्रिया के बाद डॉ. आबाजी थत्ते सेवा और अनुसंधान संस्थान को यह निविदा स्वीकृत करते हुए उन्हें यह जमीन आवंटित करने के लिए नगर विकास विभाग को सिफारिश की गई। तद्नुसार, नगर विकास विभाग ने इसकी मंजूरी प्रदान की है।

Created On :   16 July 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story