Nagpur News: नागपुर के गांधीबाग में कपड़ा शो-रूम की चौथी मंजिल पर लगी आग

नागपुर के गांधीबाग में कपड़ा शो-रूम की चौथी मंजिल पर लगी आग
  • सिलाई कारखाना और गोदाम जलकर खाक
  • दमकल के 6 वाहनों ने पाया काबू

Nagpur News गांधीबाग में रोचलदास सन्स कपड़ा शो-रूम की चौथी मंजिल पर आग लग गई। जिस मंजिल पर आग लगी वहां सिलाई कारखाना और कपड़े का गोदाम और नीचे शो-रूम है। कपड़ों में आग लगने पर धुआं बाहर निकलने के लिए खिड़की नहीं थी। धुएं से दम घुटने के कारीगर जान बचाकर नीचे उतर गए। आग नियंत्रण के बाहर होती देख अग्निशमन दल को सूचना दी गई। अग्निशमन दल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा था : फायर ब्रिगेड के वाहनों को आग पर बाहर से पानी की बौछार करने के लिए कोई खिड़की या दरवाजा नहीं रहने से वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। जैसे-तैसे एक गली से रास्ता बनाकर जवानों अंदर प्रवेश किया। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। सिविल लाइन, कलमना, कॉटन मार्केट, लकड़गंज और सक्करदरा दमकल के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की।

संचालक पर कार्रवाई : शो-रूम में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किए जाने पर शो-रूम संचालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। शो-रूम में फायर सेफ्टी सिस्टम केवल दिखावे के लिए लगाया गया है। जितनी क्षमता की पानी टंकी होनी चाहिए, उससे काफी कम क्षमता की टंकी लगी है। आग लगने पर लाइट बंद करनी पड़ती है, ऐसी स्थिति में पानी की बौछार करने के लिए डीजल इंजन का इंतजाम नहीं था। शो-रूम संचालक पर आग प्रतिबंधक उपाययोजना में लापरवाही बरतने की आपत्ति दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की गई है।


Created On :   7 May 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story