- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सिलेंडर नहीं होने से 432...
Nagpur News: सिलेंडर नहीं होने से 432 आंगनवाड़ियां बनीं मजाक, चूल्हे पर बन रहा पोषण आहार

- सीईओ ने एक महीने में इंतजाम का आदेश दिया
- मुद्दा गंभीर
- 432 आंगनवाड़ियां बनीं मजाक
Nagpur News. आंगनवाड़ियों में बालकों को ताजा और गरम पोषण आहार दिया जाता है, मगर उसे पकाने के लिए जिले की 432 आंगनवाड़ियों में गैस सिलेंडर नहीं है। चूल्हे पर पोषण आहार पकाया जाता है। जिला परिषद सीईओ विनायक महामुनि ने सभी आंगनवाड़ियों को धुआं मुक्त करने की गटविकास अधिकारियों को सूचना दी। ग्राम पंचायतों की 10 फीसदी निधि महिला व बाल विकास कार्यों के लिए आरक्षित है। उस निधि का आंगनवाड़ियों को गैस कनेक्शन दिलाने के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए। एक महीने में सभी आंगनवाड़ियां धुआं मुक्त करने का सीईओ ने मानस व्यक्त किया।
जिले में 2212 आंगनवाड़ियां
जिला परिषद के अधीन ग्रामीण क्षेत्र की 2212 आंगनवाड़ियां हैं। उसमें से 1780 आंगनवाड़ियों में सिलेंडर गैस कनेक्शन है। 432 आंगनवाड़ियाें में गैस सिलेंडर कनेक्शन नहीं है। उन आंगनवाड़ियों में चूल्हे पर पोषण आहार बनाया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र में चूल्हे पर पोषण आहार बनाने से धुएं का असर बालकाें के स्वास्थ्य पर पड़ता है। सांस के साथ धुआं फेफड़ों में जाने पर सांस से संबंधित अस्थमा सदृश्य बीमारी होने का खतरा बना रहता है। बालकों के स्वास्थ्य की रक्षा करने आंगनवाड़ियों को धुआं मुक्त करने के सीईओ ने निर्देश दिए।
एक महीने में अमल
डॉ. कैलाश घोड़के, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी के मुताबिक जिले की सभी आंगनवाड़ियां धुआं मुक्त की जाएंगी। सीईओ ने गटविकास अधिकारियों की बैठक लेकर जिन आंगनवाड़ियों में गैस सिलेंडर नहीं है, उन आंगनवाड़ियों में ग्रापं से निधि जुटाकर गैस कनेक्शन देने की सूचना की है। एक महीने में आदेशों पर अमल किया जाएगा।
Created On :   16 May 2025 4:13 PM IST