- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फार्म हाउस में रेव पार्टी पर छापा ,...
Nagpur News: फार्म हाउस में रेव पार्टी पर छापा , मैनेजर सहित 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज

- कलमेश्वर के फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी
- नशीले पदार्थों का सेवन करते मिले युवा
Nagpur News कलमेश्वर के फार्म हाउस में रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर मैनेजर सहित 9 नशेड़ियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान गांजा, शराब सहित 2.80 लाख का माल जब्त किया गया। कलमेश्वर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
2.80 लाख का माल जब्त : कलमेश्वर थाने की सीमा में आर.बी. फार्म हाउस है। रविवार को फार्म हाउस में रेव पार्टी का आयोजन किया गया था। ग्रामीण क्राइम ब्रांच को रेव पार्टी के बारे में गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मार कार्रवाई के दौरान कुछ लोग स्विमिंग पूल के पास गांजे का सेवन कर रहे थे। कुछ गांजे का पाउडर पीतल के पाइप में डालकर सिगरेट की तरह कश लगा रहे थे और कुछ लोग शराब का आनंद लेते हुए डांस कर रहे थे। इस दौरान पुलिस आ जाने से रंग में भंग पड़ गया।
पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर एंजिल रामतरन बैस्वारे (24), मार्टिन नगर, कुणाल मेश्राम (26), पराग शेंडे (27), शानू लोखंडे, तीनों गोपाल नगर, सुजल घडले (21), प्रताप नगर, आर्यन नहाते (21), परसोड़ी, आयुष कांबले (21), त्रिमूर्ति नगर, आदित्य मेश्राम (21), गोदिंया, वर्तमान में गोपाल नगर निवासी, सर्वेश मेश्राम (21) और राेहित पाटील (25), दोनों गिट्टीखदान ले-आउट निवासी है। इनमें कुछ युवा पढ़ रहे हैं और कुछ जॉब करते हैं। आरोपियों के कब्जे से शराब, 10 मोबाइल, गांजा सहित 2.80 लाख का माल जब्त किया गया है।
Created On :   15 July 2025 1:20 PM IST