Nagpur News: सप्ताह भर में 40 शिकायतों पर नागपुर शहर के गड्‌ढों को बुझाने का दावा

आनलाइन शिकायतों को प्राथमिकता

Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन के हाटमिक्स प्लांट विभाग से सप्ताह भर में शहर में 40 से अधिक शिकायतों का निराकरण का दावा किया गया है। गड्‌ढों और रास्तों की बदहाली से संबंधित करीब 40 आनलाइन शिकायतें मिली थी। हाटमिक्स प्लांट से दो टीम को लगाकर गढ्‌ढों को बुझाया गया है। शहर के 4 जोन अंतर्गत आसीनगर, लक्ष्मीनगर, धरमपेठ और हनुमान नगर जोन में प्राथमिकता से कामों को पूरा किया गया है। प्रत्येक जोन में सप्ताह का एक दिन गड्‌ढों की दुरूस्त्ी के लिए दिया जा रहा है।

पिछले दो सप्ताह से बरसात के चलते शहर में सड़कों पर गड्‌डों को देखा जा सकता है। नागरिकों से आनलाइन टोल फ्री नंबर के साथ ही मनपा के सोशल मीडिया पर भी शिकायतों को दर्ज कराया गया। ऐेसे में हाँ़ट मिक्स प्लांट के पथक के साथ ही निजी एजेंसी इंस्टापैच की भी टीम को लगाया गया। आगामी काल में बड़ा ताजबाग इलाके में ऊर्स को देखते हुए 150 मीटर क्षेत्र में 25 से अधिक गड्‌ढों को बुझाया गया है। वहीं दूसरी ओर वर्धा रोड पर डबल डेकर पुल, ठाकूर प्लेस, सोलंकी वाडी और खादीम कालोनी में भी डामरीकरण कर रास्तों को दुरूस्ती किया गया है। बरसात के चलते गड्ढ़ों को आंशिक रूप से दुरूस्त किया गया था, लेकिन अब तेज धूप में पूरी तरह से दुरूस्ती की जा रही है।

प्राथमिकता से दुरूस्ती की : लगातार बरसात से अनेक इलाकों में गड्ढ़ों के बनने के साथ ही सड़के भी खराब हुई है। नागरिकों से आनलाइन शिकायतों को दर्ज कराया गया, ऐसे में प्राथमिकता से शहर में डबल डेकर पुल के साथ ही ताजबाग के बड़े हिस्से में सड़क की दुरूस्ती की गई है। सप्ताह भर में दर्ज 40 शिकायतों का भी पूरा निराकरण किया गया है। - मनोहर राठौड़, कनिष्ठ अभियंता, हाटमिक्स प्लांट, मनपा

Created On :   19 July 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story