- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शालार्थ आईडी घोटाले में शिक्षा...
Nagpur News: शालार्थ आईडी घोटाले में शिक्षा विभाग का डिप्टी डायरेक्टर वंजारी गिरफ्तार

- शिक्षा विभाग की साख दांव पर लगी
- पद का दुरुपयोग कर घोटाले को अंजाम दिया
Nagpur News शालार्थ आईडी घोटाले में गुरुवार को शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। विभाग के और भी लाेग पुलिस के रडार पर हैं। घटना से शिक्षा विभाग की साख दांव पर लगी है। आरोपी चिंतामन वंजारी है।
कई आरोपी पुलिस के रडार पर : मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में वंजारी प्राथमिक शिक्षणाधिकारी था। उसने पद का दुरुपयोग कर फर्जी शालार्थ आईडी घोटाले को अंजाम दिया है। इससे जो पात्र शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी थे, उनके प्रमोशन व नियुक्ति की फाइलें दबाकर रखता था। उन फाइलों को आगे नहीं बढ़ाता था। यह सब काम उसने तत्कालीन क्लर्क आरोपी लक्ष्मण मंघाम से मिलीभगत कर िकए हैं। वंजारी की तरह विभाग के और भी कुछ लोगों ने घोटाले के जरिए व्यारे-न्यारे किए हैं। ये सभी लोग पुलिस के रडार पर हैं।
एसआईटी कर रही जांच : इस मामले में बुधवार को लक्ष्मण और तत्कालीन सेवानिवृत्त उपसंचालक अनिल पारधी को गिरफ्तार किया गया था। लक्ष्मन अभी पीसीआर में है, जबकि गुरुवार की दोपहर अनिल को अदालत में पेश िकया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच-पड़ताल के लिए एसआईटी गठित की गई है।
Created On :   23 May 2025 12:23 PM IST